News

किचड से आमजन परेशान, प्रशासन नही दे रहा है ध्यान

REPORT - HITESH DEVDA
  • बाली :

– एक ओर जहां सरकार स्वच्छता को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक स्वच्छता अभियान चला रही है. वही बाली पंचायत समिति के कुमटिया ग्राम पंचायत के कुमटिया गांव के निवासी सड़क पर कीचड़ ओर जलजमाव के कारण आवागमन की परेशानियों से जूझ रहे है, जबकि स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधि इस मामले को लेकर पूरी तरह लापरवाह बने हैं.


स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कुमटिया गांव की आबादी लगभग एक हजार है.उसके बाद भी गांव में विकास के नाम पर न के बराबर काम हुआ है. गांव के मुख्य मार्ग पर नाली नहीं है, जिसके चलते घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर बह रह रहा है. वहीं नाले के पानी से पूरा रास्ता कीचड़ से भर गया है. वही गांव के कचरे का ढेर लगा हुआ है। जिससे लोगो का आवागमन मे बहुत परेशानी हो रही है।जिससे आये दिन भी लोग गिरकर घायल हो रहे हैं.जबकि इसे लेकर जनप्रतिनिधियों व ब्लाक स्तर तक के अधिकारियों से रास्ते व नाली निर्माण की गुहार लगायी जा चुकी है, लेकिन उसके बाद भी इस रास्ते के साथ गांव के अन्य रास्ते भी सही नहीं हुए हैं.

यह गांव के मुख्य रास्तों में से एक हैं. बरसात के दिनों से लेकर अबतक इस मार्ग पर हर समय पानी भरा रहता हैं, जिसमें आए दिन दोपहिया वाहन चालक के साथ बच्चों के साथ बुजुर्ग लोग फिसलकर चोटिल हो जाते है.ग्रामीणो ने बताया कि कीचड़ भरा रास्ता होने के कारण बड़ों के साथ बच्चों को निकलने में भारी परेशानी होती है.

गांव के मुख्य रास्ते पर गंदगी की समस्या को लेकर बीडीओ व जिलाधिकारी से शिकायत के बाद भी समस्या से निजात नहीं दिलाई जा रही है। इस समस्या को लेकर ग्राम सरपंच को भी सेकडो बार अवगत कराने पर इस समस्या का समाधान नही हो रहा है।ओर ग्राम पंचायत लापरवाही बरत रहा है। ग्रामीणो का कहना है कि इस समस्या का जल्द समाधान नही हुआ तो ग्राम पंचायत के ताला लगाया जाएगा ओर धरना प्रदर्शन होगा।जिसकी तमाम जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button