किशोरी मेले में किशोरियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन कर किया जागरूक
सादड़ी। स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में आयोजित किशोरी मेले में प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर जागरुक किया।
किशोरी मेला प्रभारी कविता कंवर व सहप्रभारी मनीषा सोलंकी ने बताया कि सरस्वती पूजन से प्रारंभ हुए इस समारोह में सर्वप्रथम मीना राजू गार्गी मंच की प्रभारी सुशीला सोनी ने किशोरी मेले के आयोजन व इसमें होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी। तत्पश्चात कक्षा6से12की बालिकाओं ने किशोरी मेला में हिंदी अंग्रेजी, गणित विज्ञान तथा पर्यावरण सामाजिक जैसे तीन जोन में पोस्टर व प्रादर्श बनाकर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की तथा सामाजिक शैक्षिक चुनौतियो के प्रति जागरुकता का संदेश दिया।
- स्नेहलता गोस्वामी,मधु गोस्वामी, मनीषा ओझा, सरस्वती पालीवाल ने निर्णायक की भूमिका निभाई। मेले में बालिकाओं द्वारा विभिन्न स्टाल लगाकर हाथ का हुनर बताया।
- संस्था प्रधान विजय सिंह माली समेत समस्त शिक्षकों व विद्यार्थियों ने मेले का अवलोकन किया व आनंद लिया।
- संस्था प्रधान के करकमलों से प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर महावीर प्रसाद, कन्हैयालाल, वीरम राम चौधरी, रमेश सिंह, पुरुषोत्तम समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। किशोरी मेले का संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया।उल्लेखनीय है कि बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत विद्यालयों में मीना राजू व गार्गी मंच का गठन कर विद्यालय, ब्लाक, जिला,राज्य स्तर पर किशोरी मेलों का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष 18सितंबर से ब्लाक स्तरीय किशोरी मेले आयोजित होने है।
Loving the info on this website , you have done great job on the content.