कुलदीप जघीना हत्या के दो आरोपी हिरासत में, मिला सोमवार तक रिमांड
बहुचर्चित एवं प्रदेश सरकार के गले की फांस बन चुके कुलदीप जघीना हत्याकांड में नया मोड़ आया है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया जहा से उन्हें सोमवार तक पुलिस रिमांड में भेज दिया गया.
जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे के आमोली टोल प्लाजा पर भरतपुर के बहुचर्चित भाजपा नेता कृपाल जघीना हत्याकांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर कुलदीप जघीना की गत 12 जुलाई को प्लानिंग के तहत हथियारबंद बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के वक्त कुलदीप और उसके साथी विजयपाल को पुलिस जयपुर सेंट्रल जेल से रोडवेज बस में कोर्ट पेशी के लिए भरतपुर ला रही थी। घटना में विजयपाल भी गोली लगने से घायल हो गया था। घटना के बाद बयाना सर्किल पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए सूपा गांव से मुठभेड़ में चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था। मुठभेड़ में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए थे। इनके खिलाफ रुदावल थाना पुलिस में पुलिस टीम पर फायरिंग करने का मामला दर्ज हुआ था। जिस मामले की जांच बयाना एसएचओ हरि नारायण मीणा कर रहे हैं। डिप्टी एसपी दिनेश यादव ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल हुए बदमाश उद्योग नगर थाना क्षेत्र के गांव अजान निवासी विष्णु उर्फ बौना जाट और सेवर थाना इलाके के गांव मालीपुरा निवासी बबलू गुर्जर को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें 17 जुलाई तक रिमांड पर सौंपा गया है। जबकि उनके दोनों साथी सौरभ जाट और धर्मराज पहले से ही 17 जुलाई तक के रिमांड पर चल रहे हैं। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से चार अवैध लोडेड कट्टे, मिर्ची पाउडर, मोबाइल और कार जब्त की है।
इन खबरों को भी पढ़ सकते है –
कपासन कस्बे में तीन दिन पहले हुई नकबजनी का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार,आभूषण व नगदी बरामद
देसूरी: युवा कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, पोस्टर का हुआ विमोचन
राजस्थान में 50 पक्षीघरों का होगा निर्माण, गहलोत सरकार का निर्णय