- पाली I
क्रीड़ा भारती की ओर से आयोजित क्रीडा ज्ञान परीक्षा के पोस्टर का विमोचन संयुक्त निदेशक कार्यालय में संयुक्त निदेशक पाली रिछपाल सिंह द्वारा किया गया।
परीक्षा के संबंध में विभाग संयोजक कमल तिवारी ने बताया कि खिलाड़ियों, छात्रों, अभिभावकों और नागरिकों में खेलो के प्रति अधिक रुचि पैदा करने के उद्देश्य से क्रीड़ा भारती द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन क्रीडा ज्ञान परीक्षा का आयोजन हर वर्ष किया जाता हैI इसी क्रम में यह परीक्षा आगामी 8 दिसंबर को ऑनलाइन माध्यम से होगी। जिसके फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 6 दिसंबर है एवं परीक्षा का समय 8 दिसंबर को सुबह 5:00 से शाम 5:00 बजे तक रहेगा। जिसमें कोई भी खिलाड़ी छात्र कंप्यूटर लैपटॉप व मोबाइल से ऑनलाइन परीक्षा दे सकता है। जिसमें विजेताओं को पारितोषिक प्रदान किए जाएंगे। इस क्रीडा ज्ञान परीक्षा जिला संयोजक के रूप में प्रवीण जी जांगिड़ को नियुक्त किया गया।
पोस्टर विमोचन के कार्यक्रम में सहायक निदेशक चंद्रेश पाल सिंह, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं जिला व्यवस्थापक क्रीड़ा भारती पाली प्रवीण जांगिड़, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी एवं दिव्यांग प्रमुख ओम परमार, सहायक प्रशासनिक अधिकारी एवं योग प्रमुख मुकेश बोहरा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी वीणा शर्मा, जनजाति सुरक्षा मंच जिला उपाध्यक्ष दिनेश मीणा, प्रबंधक पाठ्य पुस्तक मंडल एवं जिला मंत्री साहित्य परिषद भंवर सिंह चोटिला, जिला कोषाध्यक्ष हेम शंकर शर्मा, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा, पाली नगर अध्यक्ष लुंबाराम बी गहलोत, सह जिला व्यवस्था प्रमुख जितेंद्र सिंह राजपुरोहित, जिला प्रचार प्रमुख विक्रमादित्य, नगर कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ ओझा, जिला कार्यकारिणी सदस्य पुष्पेंद्र डाबी, नगर युवा प्रमुख राजेश पाटनेचा, संस्था प्रधान रतन सिंह राजपुरोहित, नगर क्रीड़ा केंद्र प्रमुख अजय शर्मा, नगर कार्यकारिणी सदस्य केसर सिंह, भंवर प्रजापत सहित क्रीड़ा भारती के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Fatih su kaçağı tespiti Su kaçağı tespitinde kullandıkları teknolojik cihazlar sayesinde duvarlar kırılmadan sorun çözüldü. https://www.ethio.me/ustaelektrkci