भीलवाड़ा न्यूज

गर्मी की प्रचण्डता से त्रस्त हजारों भीलवाड़ा वासियों के तर हुए कंठ, पिलाई गई शीतल छाछ

श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर परिसर के बाहर भक्तों के सहयोग से छाछ वितरण


मूलचंद पेसवानी
जिला संवाददाता

मूलचंद पेसवानी वरिष्ठ पत्रकार, जिला संवाददाता - शाहपुरा / भीलवाड़ा 

callwebsite

भीलवाड़ा, पेसवानी।  प्रचण्ड गर्मी से त्रस्त भीलवाड़ा वासियों को शीतलता प्रदान करने की भावना से शनिवार को गोलप्याऊ के पास स्थित श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर की ओर से मंदिर परिसर के बाहर हजारों लोगों को निःशुल्क शीतल छाछ पिलाई गई।

मंदिर के महन्त बाबूगिरीजी महाराज की प्रेरणा से उनके सानिध्य में हनुमानजी महाराज के भक्तों के सहयोग से सुबह 10 बजे से छाछ का वितरण शुरू हुआ। आयोजन की शुरूआत श्री हरिशेवाधाम के महामंडलेश्वर हंसारामजी महाराज एवं महंत बाबूगिरीजी महाराज ने जय श्रीराम एवं संकटमोचन हनुमानजी महाराज के जयकारों की गूंज के बीच राहगीरों को छाछ पिलाकर कर की।

IMG 20250426 WA0049 1

क्षेत्र से गुजर रहे हजारों लोगों ने वहां पहुंच शीतल छाछ को पीकर गर्मी से राहत की अनुभूति की। लोगों ने गर्मी से राहत प्रदान करने के प्रयासों के तहत इस तरह की पहल को सराहनीय बताया। छाछ वितरण के लिए सरस डेयरी से पांच हजार लीटर छाछ का टेंकर मंगाया गया था।

इसके माध्यम से दस हजार से अधिक लोगों को शीतल छाछ पिलाई गई। हजारों भक्तों को छाछ पिलाने के लिए मंदिर परिसर के बाहर छाया का भी विशेष प्रबंध किया गया था। आयोजन को सफल बनाने ओर लोगों को छाछ पिलाने के कार्य में मंदिर ट्रस्ट के महावीर अग्रवाल, रमेश बंसल, सांवरमल बंसल, गजानंद बजाज, पीयूष डाड, कन्हैयालाल स्वर्णकार, डॉ.उमाशंकर पुरोहित, बद्रीलाल सोमानी, रामेश्वरलाल ईनाणी, पार्षद ओम पाराशर,पिंकेश पुरी, रेखा परिहार, विक्रम सोनी, राजेश कुदाल, भानुप्रताप सिंह राणावत, दिलीप कोगटा, मुकेश मणियार, हेमन्त पुरी, विमल डागा, गगन जैन, दीपक सिंधी, आशीष पाराशर, रामकिशोर आदि ने सहयोग प्रदान किया।

शीतल छाछ का वितरण दोपहर तक होता रहा। गौरतलब है कि श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर महन्त बाबूगिरीजी महाराज की प्रेरणा से सेवा कार्यो में सदा अग्रणी रहा है। हनुमान जयंति, जन्माष्टमी व अन्नकूट जैसे अवसरों पर भव्य विशाल आयोजनों के मानव सेवा के कई कार्य हो रहे है।

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button