गर्मी से नहीं हुई मौतें, चिकित्सा विभाग ने किया खंडन
सुमेरपुर । पाली जिले में शुक्रवार को गर्मी में तीन जनों की मौतों का चिकित्सा विभाग ने दुख जताते हुए खंडन किया है।
सीएमएचओ डाॅ.विकास मारवाल ने बताया कि शुक्रवार को मीडिया मे चल रही खबर पाली जिले में गर्मी से माॅ-बेटे की मौत व बांता में गर्मी से एक महिला की मौत को तथ्य से परे बताया। उन्होंने गर्मी से मौत की खबर का खंडन किया है। सीएमएचओ डाॅ.विकास मारवाल ने तीनों मौतों को दुखद बताते हुए कहा कि इन तीनों की मौतें हीट स्ट्राॅक से नहीं हुई है।
सीएमएचओ डाॅ.मारवाल ने बताया कि मीडिया में प्रकाशित खबर जिसमे देसूरी ब्लॉक के गुड़ा मांगलियान में माँ-बेटे की मृत्यु भीषण गर्मी से होना बताया गया है जो कि तथ्य से परे है। उन्होंने बताया कि दिनांक 23 मई 2024 को समंदर सिंह उम्र 38 वर्ष घर पर सो रहे थे। शरीर में हलचल नहीं देख कर घर वाले सादड़ी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर गए। जहां जाँच करने पर चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित किया गया तथा परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम करने से माना किया गया। मृतक में हीट स्ट्रोक से संबंधित कोई भी लक्षण नहीं पाये गये। इसलिए यह मृत्यु गर्मी की वजह से नहीं हुई है। श्रीमती राजू कंवर उम्र 80 वर्ष जो कि मृतक समंदर सिंह की माँ थी, पहले से हृदय रोगी थी। मृतक की मृत्यु के पश्चात सांस लेने में परेशानी, बैचेनी, तथा छाती में दर्द के साथ दिनांक 23 मई 2024 को राजकीय चिकित्सालय, सादड़ी में भर्ती किया गया था, जिनकी दिनांक 24 मई 2024 को प्रातः काल उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। मृत्यु का कारण चिकित्सक दल के अनुसार हृदय गति रुकना हो सकता है। दोनों ही मृतकों को बुखार नहीं था। अतः मृत्यु हीट स्ट्राॅक की वजह से नहीं हुई है।
सीएमएचओ डाॅ.विकास मारवाल ने मीडिया में चल रही एक अन्य खबर, जिसमें खारची ब्लॉक के बान्ता में एक महिला की मृत्यु भीषण गर्मी से होना बताया गया है, जो कि तथ्य से परे है। सीएमएचओ ने बताया कि श्रीमति भंवर कंवर पत्नि स्व. प्रतापसिंह राव उम्र 75 वर्ष निवासी बान्ता, जो कि लम्बे समय से (सीओपीडी) फेंफड़ों की आम बीमारी, अस्थमा एवं आरथराईटिस से ग्रसित थी। शरीर में कोई हलचल नहीं देख कर घर वाले राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बान्ता पर लेकर पहुंचे। जहां जांच करने पर चिकित्सक द्वारा मृत घोषित किया गया तथा परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम करने से मना किया गया। मृतक में हीट स्ट्रोक से संबंधित कोई भी लक्षण नहीं पाये गये। इसलिए यह मृत्यु गर्मी की वजह से नहीं होना बताया।