गांधीवादी कार्यकर्ताओं की हौंसला अफजाई कर किया सम्मान
अलवर जिले के पुलिस अन्वेषण भवन के सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ.सम्मान समारोह की शुरुआत महात्मा गांधी के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
जिला संयोजक हिमांशु शर्मा ने सम्बोधित करते हुए गांधीवादी कार्यकर्ताओं को कमर कसकर साम्प्रदायिक ताकतों से समाज को बचाने एवं सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को समाज में अंतिम पायदान पर बैठे हर व्यक्ति के आंसू पोंछते हुए योजनाओं का लाभ दिलवाने का आह्वान किया।जिला संयोजक हिमांशु शर्मा एवं जिला महासचिव विशाल यादव ने महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति में उत्कृष्ट कार्य करने वाले गांधीवादी कार्यकर्ताओं का माल्यार्पण कर प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।कार्यक्रम में अतुलनाथ योगी,खैरथल महिला मोर्चा को उपखण्ड स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में सर्वाधिक उपस्थिति के लिए सम्मानित किया।
इस अवसर पर महासचिव विशाल यादव,जिला मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जेवरिया, नागेन्द्र चौधरी, महेश गुर्जर, सुरेश शर्मा, बक्शाराम भारती, नारायण छंगाणी, इस्माइल खान, नूर मोहम्मद, अतुलनाथ योगी, अनिल रोहिल्ला, राजेन्द्र सैनी, गुमान सैनी, राधा शर्मा सहित बड़ी संख्या में गांधीवादी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
I just like the helpful information you supply on your articles. I’ll bookmark your blog and take a look at once more here frequently. I am moderately sure I will be told lots of new stuff right right here! Good luck for the next!