Education & Career
गुरु की महिमा: ज्ञान से जीवन तक का मार्गदर्शन

Vishwajit Mishra
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षक दिवस का महत्व
भारत में हर वर्ष 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। यह दिन महान दार्शनिक, विद्वान और भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर समर्पित है। शिक्षक हमारे जीवन के मार्गदर्शक होते हैं, जो न केवल हमें पुस्तकीय ज्ञान प्रदान करते हैं, बल्कि जीवन जीने की कला और समाज में सही आचरण करना भी सिखाते हैं।
शिक्षक समाज की नींव हैं। वे आने वाली पीढ़ियों का भविष्य गढ़ते हैं और राष्ट्र की उन्नति में सबसे बड़ी भूमिका निभाते हैं। बदलते समय में भले ही शिक्षक की भूमिका कठिन हो गई हो, लेकिन उनका सम्मान और महत्व सदा सर्वोपरि रहेगा।

शिक्षक की महिमा (स्वरचित कविता – रामसरन सिंह, शिष्य: विश्वजीत मिश्रा)
शिक्षक जीवन पर्यन्त पढ़ता और पढाता है
शिक्षक सबका भविष्य उज्जवल बनाता है
बड़े दायित्वों से परिपूर्ण शिक्षक का पद है
माता पिता से कहीं बड़ा शिक्षक का कद है सच में शिक्षक शिष्यों का भाग्य विधाता है
सच कहे तो शिक्षक ही राष्ट का निर्माता है
शिक्षक समाज को सदा नई दिशा देता है
शिक्षक हमको जीवन जीना सिखा देता है शिक्षक सबके जीवन का पथ प्रदर्शक है
शिक्षक ज्ञान ,विज्ञान का सर्वश्रेष्ठ दर्शक है
शिक्षक शिष्य की नैया को पार लगाता है
शिक्षक जीवन जीने की कला सिखाता है शिक्षक ज्ञान विज्ञान का असीमित भंडार है
शिक्षक अनुशासन के साथ करता दुलार है
शिक्षक स्वयं से आगे जाने का आशीष देता है
शिक्षक आचरण को सदा सदाचार से सेता है शिक्षक ईश्वर से पहले,पूज्य ईश्वर के समान है
समाज में सबसे अधिक शिक्षक का सम्मान है
सच में शिक्षक जीव जगत में सबसे महान है
शिक्षक हमारी हर समस्या का पूर्ण समाधान है शिक्षक सबके पहले पूज्य,सबसे बड़ा वरदान है
बदले वक्त में शिक्षक की भूमिका बड़ी कठिन है
गिरी साख व काम की अधिकता से व्यथित मन है
आज शिक्षक के अस्तित्व पर संकट बहुत बड़े हैं शिक्षक सचेत हो,एक हो सभी आपके पीछे पड़े हैं
माना कि मुश्किलें बढ़ी और मार्ग में अवरोध खड़े
फिर भी शिक्षक सदा रहेंगे सम्मान में सबसे बड़े
विपरीत परिस्थिति में शिक्षक का जीवन बीता है ये सच है शिक्षक मात्र सम्मान के लिए ही जीता है
अपार शिक्षक के गुण हैं लिखते लिखते थक जाऊं
शिक्षक इतने में ही प्रसन्न प्रणाम करते झुक जाऊं
सभी को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
ससम्मान आप सभी शिक्षक का कार्यकाल बिताएं।












