शाहपुरा न्यूजNews

चवलेश्वर पार्श्वनाथ देशनोदय दिगंबर जैन अतिशय तीर्थ क्षेत्र कलशाभिषेक और नये मंदिर का शिलान्याश


मूलचंद पेसवानी
जिला संवाददाता

मूलचंद पेसवानी वरिष्ठ पत्रकार, जिला संवाददाता - शाहपुरा / भीलवाड़ा 
callwebsite

शाहपुरा पेसवानी।  आज चंवलेश्वर पार्श्वनाथ देशनोदय दिगंबर जैन अतिशय तीर्थ क्षेत्र पर 1008 भगवान पार्श्वनाथ पर कलशाभिषेक और नये मंदिर का शिलान्याश किया गया।

यह बताते हुऐ शनिवार मण्डल के महेन्द्र जैन ने व तीर्थ क्षेत्र अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र कासलीवाल कार्याध्यक्ष प्रवीण गोधा ने बताया की पंडित विपिन जैन शास्त्री के निर्देशन मे आज प्रात:7:15 बजे नित्यनियम पूजन बाद मे कलशाभिषेक व प्रथम शांतिधारा त्रिलोकचंद,निर्मल कुमार, अनिता देवी, आदित्य गोधा परिवार शाहपुरा व दूसरी नाथूलाल, सुरेन्द्र, महेन्द्र, मैना, चन्द्रप्रकाश, याशिता, गुणमाला, सतीश, गदिया परिवार शाहपुरा वाले को प्राप्त हुआ तत्पश्चात महाआरती का आयोजन हुआ।

बाद मे तहलटी मे बन रहे नये मंदिर मे आज 22 वे नम्बर के 1008 नेमिनाथ भगवान के नये मंदिर के शिलान्याश कर्ता नाथूलाल, संतोष, नवरत्न, पवन, सुशील, नैवेध, तथांश सेठी परिवार पारोली वालो के द्वारा मंदिर का शिलान्याश हुआ व इस मंदिर के पुण्यार्जक परिवार भी है।तीर्थ क्षेत्र कमेटी अध्यक्ष प्रकाश कासलीवाल,कोषाध्यक्ष भागचंद बंसल,महेन्द्र जैन,रूपचंद गोधा,व महिला मण्डल और नवयुवक मण्डल द्वारा तीर्थ क्षेत्र पर आने वाले श्रावक श्राविकाओ का भव्य स्वागत किया गया।

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
07:33