चामुंडेरी गांव स्टेट हाइवे नाना व पिण्डवाड़ा रोड की खुली पोल बारिश से सड़कें जगहों जगहों पर खड़े रोड टूटी हुई कई जगह जगह सड़को पर खड़े पड़े टूटे पानी भरे हुआ

उपखण्ड बाली क्षेत्र में चामुंडेरी गांव के पास में स्टेट हाइवे रोड पर बारिश से विभिन्न गावों मे सडके टूटी हुई जलभराव की समस्या लगातार सामने आ रही मशीन एवं अन्य आवश्यक संसाधनों को लगाकर जल निकासी को समाप्त कराने निर्देश दिया स्टेट हाइवे पर नियर नाना थाना ,चामुंडेरी गांव के अंदर की तरफ रोड पर जलभराव नाला मे मोटर मशीन पानी निकालने केलिए लगी हुई है न्यूज़ रिपोर्ट डीके देवासी जानकारी देते हुए 7 जुलाई सोमवार को अचानक रोड पर कीचड़ पड़ा हुआ था वही मिनी बस फस गई धक्का देते हुए लोगों ने बाहर निकाल दी चामुंडेरी अंडर ब्रिज बाहर निकलते रोड मिलता है नाना व पिण्डवाड़ा स्टेट हाइवे रोड पर बस फस गई है और कई बार प्रशासन को अवगत कराया है इस पर कोई कार्रवाई नहीं होती है.

वहां पर रोड से जाने वाले लोगों कि मदद से ओर स्थानीय लोग इंद्रसिंह पवार नरपलसिंह पवार शिवनाथसिंह पवार सबने मिलकर रस्सा मंगवा कर बस को बड़ी मेहनत से बाहर निकल वाया और लोगों ने कही बार बोलने के प्रशासन को अवगत कराया है मिट्टी डालने से क्या होगा यहां पर RCC होना चाहिए पीछले दिनों में कई बार लोग गिरते हैं और बारिश का मौसम है लोगों को कितनी परेशानी उठानी पड़ रही है रात को लोग बाहर से आते उनको मालूम होता नहीं तो हादसा होता है अंडर ब्रिज के दोनों साईट Rcc रोड होना चाहिए प्रशासन इस पर तुरंत प्रभाव से ध्यान देवे तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए जल भराव वाले सड़क पेट्रोल पंप वाले सड़क पर चामुंडेरी, मालणु रोड पर विभिन्न जलभराव वाले क्षेत्रों का सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा ने निरीक्षण किया मोटर मशीन एवं अन्य आवश्यक संसाधनों को भेजकर जल निकासी को समाप्त कराने का निर्देश दिया पंचायत क्षेत्र में इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी












