चोर चोरी की नीयत से पहाड़ी लिलेश्वर महादेव मंदिर में घुसे पुजारी पर हमला
चोर चोरी की नीयत से पहाड़ी लिलेश्वर महादेव मंदिर में घुसे पुजारी पर हमला किया 60 वर्षीय पुजारी जीवाराम/दानाराम देवासी भाड़का के साथ मारपीट की मौके पर पुलिस यह घटना पहुंची मंगलवार रात की है पुजारी पर हमला किया।
उपखण्ड बाली क्षेत्र कोठार मे पहाड़ी मे चोरी की नियत से लिलेश्वर महादेव मंदिर में अज्ञात लोगों द्वारा एक लिलेश्वर मंदिर के पुजारी पर हमला किया गया जिसका उपचार के लिए महावीर हॉस्पिटल सुमेरपुर में भर्ती है।
देवाराम देवासी ने बताया की हमारे आराध्य देव लिलेश्वर महादेव मंदिर के दान पेटी तोड़ी 30 हजार के आस-पास हो सकता है। दान पेटी मे और पुजारी का हाथो से चांदी की मेलडी और मोबाइल कोन व 1100 रूपये कैश लिया जीवाराम देवासी की मारपीट की ज्ञाप भाग गये चोर।
घटना मंगलवार रात की बताई की है जहां अज्ञात हमलावरों ने मंदिर प्रांगण में बनी कुटिया में सो रहे पुजारी जीवाराम देवासी पर ताबड़तोड़ वार किए वह महादेवजी के मुकुट दान पेटी तोड़ी पुजारी के ऊपर सरियो से वार किए मार-पीट जिसके बाद पुजारी के चिल्लाने पर पहाड़ी मे सुनसान जगह खुन पलंग के पास मे पड़ा खुन देखा दौड़कर पास में खेत के कुआ पर गया 1 बजे की घटना बताई और धनसिंह चौहान ने उसे गंभीर अवस्था में देखा गांव में उनके परिवार को चूचित किया कुआ पर आए बाद मै सुबह मे महावीर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी तथा पुजारी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया पुलिस पहुंची जीवाराम देवासी के पास जानकारी पुरी ली पुजारी की अभी तबीयत ठीक है पुलिस ने इस मामले का मुकदमा दर्ज किया है।