छात्र नेता इरफान मलिक द्वारा की गई निःशुल्क व्यवस्था का होटलरिवर व्यू एंड रेस्टोरेंट में ठहरे आरओ-एआरओ के करीब 65 अभ्यर्थिी, लिया निशुल्क सेवा का लाभ

Devendra Kumar
छात्र नेता मलिक ने की थी परीक्षार्थियों के रहने व खाने की निशुल्क व्यवस्था
-
- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा आयोजित आरओ-एआरओ 2023 की परीक्षा देने आए थे छात्र
हाथरस में रविवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा आयोजित आरओ-एआरओ 2023 की परीक्षा रामबाग, अक्रूर राजेन्द्र लोहिया विद्या मंदिर, सेठ फूलचंद बागला डिग्री कॉलेज तथा पीबीएएस इंटर कॉलेज में आयोजित हुई थी। बाहर से आने वाले प्ररीक्षार्थियों को असुविधा न हो इसके लिए छात्र नेता मलिक ने अलीगढ़ रोड़ होटल रिवर व्यू एंड रेस्टोरेंट में उनके रहने व खाने की निशुल्क व्यवस्था की गई थी।
जिसमें करीब 65 युवक और युवतियों किरण, विवेक यादव, राहुल कुमार, अभिषेक शर्मा, पंकज, शिवम बघेल, अभिषेक सक्सेना, फैजान, कुमारी आरती, संदीप सिंह, कुलदीप कुमार, आरती देवी, संजू कुमारी ,इमरान खान, राहुल कुमार ,शिव नारायण प्रताप ,रुखसार खातून ,अमरजीत, जीतू चौधरी ,अमन पांडे, राहुल कुमार ,संदीप सिंह ,अवनीश कुमार यादव, संजू यादव, वीरपाल मलिक ,कुमारी आरती ,निशा देवी ,अरमान मलिक, रूबी खान, हर्ष चौधरी, रघुराज ,पंकज दुबे ,अनिल पांडे ,अमन यादव ,रेणुका यादव ,धीरज ,अवनीत कुमार ,आरजू देवी, रोहित प्रताप अंजली देवी बंटी चौधरी आदि परीक्षात्रियों ने फायदा लिया।

इस दौरान सभी परीक्षात्रियों ने मलिक का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। छात्र नेता ने इरफ़ान मलिक ने कहा कि मेरी ओर से अखबारों में परीक्षात्रियों के लिए निशुल्क सहायतार्थ हेतु प्रकाशन कराया था। हमारे रेस्टोरेंट में बाहर से आरओ-एआरओ 2023 की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क रहने व भोजन की व्यवस्था की गई थी। जिससे परीक्षार्थियों को कोई भी परेशानी नही हुई। परीक्षा देने के बाद सभी अभ्यर्थिी शकुशल अपने घर के लिए चले गए











