State NewsNews

जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने किया नौगांव माधव गौ विज्ञान अनुसंधान केंद्र का दौरा – पंचगव्य चिकित्सा व जैविक खेती के नवाचारों की सराहना

  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23

मूलचंद पेसवानी
जिला संवाददाता

मूलचंद पेसवानी वरिष्ठ पत्रकार, जिला संवाददाता - शाहपुरा / भीलवाड़ा 

callwebsite

भीलवाड़ा, राजस्थान – राजस्थान सरकार के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने बुधवार को भीलवाड़ा जिले के नौगांव में स्थित माधव गौ विज्ञान अनुसंधान केंद्र एवं गौशाला का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर मंत्री रावत ने केंद्र परिसर में स्थित श्री सांवलिया सेठ मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्यवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।

पंचगव्य चिकित्सा और जैविक खेती को मिला मंत्री का समर्थन

निरीक्षण के दौरान केंद्र के अध्यक्ष और प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता श्री सुरेश पेसवानी ने मंत्री रावत को संस्थान की विभिन्न गतिविधियों, शोध कार्यों और ग्रामीण विकास में योगदान की जानकारी दी।

IMG 20250625 WA0023

मंत्री ने पंचगव्य चिकित्सा पद्धति, गौ आधारित जैविक खेती, और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पंचगव्य चिकित्सा, जिसमें गौमूत्र, गोबर, दूध, दही और घी का वैज्ञानिक उपयोग किया जाता है, आयुर्वेदिक उपचार में अत्यंत प्रभावी साबित हो रही है।

“यह केंद्र आयुर्वेद और पारंपरिक चिकित्सा के क्षेत्र में एक अनुकरणीय प्रयास है, जो आधुनिक विज्ञान के साथ मिलकर ग्रामीण स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता को बल दे रहा है।” – सुरेश सिंह रावत, जल संसाधन मंत्री

जैविक खेती से किसानों को मिल रही नई दिशा

मंत्री रावत ने केंद्र द्वारा चलाए जा रहे जैविक खेती प्रशिक्षण कार्यक्रमों की भी सराहना की, जिसमें किसानों को रासायनिक उर्वरकों के स्थान पर गौ आधारित उत्पादों – जैसे जैविक खाद, गौ-अमृत, और प्राकृतिक कीटनाशकों के प्रयोग के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन्होंने इसे टिकाऊ कृषि और ग्रामीण समृद्धि की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।

गौशाला से आगे – आत्मनिर्भरता और ग्रामीण नवाचार का केंद्र

मंत्री रावत ने कहा कि माधव गौ विज्ञान अनुसंधान केंद्र मात्र एक गौशाला नहीं है, बल्कि यह ग्रामीण नवाचार, पारंपरिक चिकित्सा और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के सपने को साकार करने का एक प्रेरणादायक मॉडल बन चुका है। उन्होंने केंद्र की उस पहल की विशेष सराहना की, जिसके तहत गौपालकों और कृषकों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया जा रहा है।

IMG 20250625 WA0021

राज्य सरकार का पूर्ण समर्थन

निरीक्षण के अंत में मंत्री ने केंद्र के कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए उनके सेवा भाव और समर्पण की सराहना की। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से ऐसे संस्थानों को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

One Comment

  1. Excellent read, I just passed this onto a friend who was doing a little research on that. And he just bought me lunch since I found it for him smile So let me rephrase that: Thanks for lunch! “Love is made in heaven and consummated on earth.” by John Lyly.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button