जांगिड़ समाज के पारसमल सुथार (बुढल) बने ईमानदारी की पहचान
- पाली
- घेवरचन्द आर्य पाली
विश्वकर्मा जांगिड समाज सेवा समिति पाली के वर्तमान कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ रिटायर्ड बैंक अधिकारी पारसमल सुथार ने एक महिला का खोया बैंग लोटाकर अपनी ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा का आमजन के सामने एक आदर्श प्रस्तुत किया है।
बताया जाता है कि सुथार अपने निजि काम के लिए राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक की पाली शाखा में गये थे। वहां उन्हें बैक परिचर में ग्राहकों के बैठने के स्थान पर एक लावारिस लेडिज पर्श मिला जो कोई महिला भूलकर चली गई थी । सुथार ने वह पर्श शाखा प्रबंधक सवाईराम को सूपर्द कर अपनी ईमानदारी का परिचय दिया। बैंक मेनेजर ने वह पर्श सुथार के सामने ही खोलकर देखा तो उसमें महिला के आई कार्ड, आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर कार्ड सहित 12.5 ग्राम कानों में पहनने के सोने टाप्स थे। जिसकी अनुमानित किमत करीब एक लाख पच्चीस हजार बताई जाती है ।
इसके कुछ समय बाद ही वह महिला बदहवास रोती बिलखती बैंक मेनेजर के कक्ष में आकर कहने लगी की मेनेजर साहब मेरा एक पर्श बैंक में ही कहीं गिर गया है। आप सी सी केमरे में देखो शायद पता चल जाएगा। इस पर शाखा प्रबंधक ने महिला से पर्श के बारे में जानकारी मांगी, जिसमें पर्श का रंग, साईज एवं उसमें रखे गये दस्तावेजों और गहने आदि के बारे में पूछताछ की गई। इसकी सटीक जानकारी प्राप्त करने के बाद संतुष्ट होकर बैंक मैनेजर एवं पारसमल सुथार ने वह पर्श उसकी मालकिन को दे दिया।
अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला शाखा पाली अध्यक्ष ओमप्रकाश जांगिड, विश्वकर्मा शिक्षा समिति सम्पूर्ण पाली जिला अध्यक्ष भंवरलाल आसदेव हिगोला, विश्वकर्मा जांगिड समाज सेवा समिति अध्यक्ष रामचन्द्र पीडवा एवं ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन जिला शाखा पाली अध्यक्ष घेवरचन्द आर्य आदि ने पारसमल सुथार को जांगिड समाज का अनमोल रत्न एवं अनुकरणीय आदर्श बताया।
वहीं बैंक शाखा प्रबंधक सवाईराम द्वारा पारसमल सुथार की ईमानदारी और रिटायर्ड बैंक अधिकारी की कर्त्तव्य निष्ठा की भूरी-भूरी प्रसंशा की गई । महिला ने भी सुथार की ईमानदारी एवं बैंक मैनेजर के व्यवहार की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए दोनों को धन्यवाद दिया।