National News

राजकीय एव निजी प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालय पाली की दो दिवसीय वाक्पीठ का हुआ आगाज

Ghevarchand Aarya
Author

Ghevarchand Aarya is a Author in Luniya Times News Media Website.

Call

पाली। ब्लॉक स्तरीय प्रा/ उप्रा विद्यालय के संस्था प्रधान की दो दिवसीय वाक्पीठ के प्रथम दिन कार्यक्रम का शुभारंभ पाली पंचायत समिति प्रधान मोहिनी देवी पुखराज पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी मुख्यालय पाली राहुल सिंह राजपुरोहित, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दिलीप कुमार कर्मचंदानी, प्रधानाचार्य रीता परिहार वाक्पीठ अध्यक्ष जबरसिंह राठौड़ के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया वाक्पीठ के संयोजक नेमाराम प्रजापत, पूर्व सचिव व वार्ताकार देवी सिंह रावल, बिंदु दवे द्वारा अतिथियों पुष्पहार भेट कर बहुमान किया गया।

सचिव मादाराम पंवार ने बताया कि कार्यक्रम आयोजक विद्यालय द्वारा सरस्वती वंदना ,गणेश व मां भारती की वंदना पर भाव विभोर नृत्य प्रस्तुत किया गया उसके बाद पधारे हुए सभी अतिथियों का मारवाड़ी मान परंपरा के साथ स्वागत अभिनंदन किया गया उसके बाद विद्यालय के विद्यार्थियो द्वारा राजस्थानी ओर देश भक्ति के गीतों पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।

उद्बोधन श्रृंखला में जिला शिक्षा अधिकारी राहुल सिंह राजपुरोहित ने सभी संस्था प्रधानों से विभागीय गतिविधियों के बेहतर नियोजन व क्रियान्वयन पर जोर दिया। सभी संस्था प्रधान को वर्ष पर्यन्त आयोजित संस्था कार्यों के बेहतर नियोजन और 8 वी बोर्ड के विद्यार्थियो के लिए विशेष अध्ययन क्लास प्रबंधन की बात कही।

प्रधान प्रतिनिधि पुखराज पटेल ने अपने उद्बोधन में शिक्षक को राष्ट्र निर्माता बताकर उसके पद की धवलता ओर उज्जवलता का बखान किया और कहा कि किसी भी विद्यालय में टीन शेड,बाउंड्री वॉल,टॉयलेट निर्माण की आवश्यकता हो तो प्रस्ताव बनाकर भेजे शीघ्रता से निस्तारण किया जाएगा।

वार्ता का दौर में प्रथम मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के कनिष्ठ सहायक सत्यनारायण पारीक SNA पर बजट व्यवस्था ओर उसके संधारण की पर वार्ता प्रस्तुत की, जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक कार्यालय के खेल प्रकोष्ठ प्रभारी छैलेन्द्र सिंह राठौड़ ने वर्ष पर्यंत विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता ओर खेल बजट उसके बेहतर प्रबंधन पर जानकारी प्रदान की, वाकपीठ के पूर्व सचिव व प्रधानाध्यापक देवी सिंह रावल ने शाला दर्पण, udise, apaar पर ऑनलाइन प्रविष्टि की जानकारी उपलब्ध करवाई, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी प्रवीण कुमार जांगिड़ ने संस्था प्रधान के लीडरशिप डेवलेपमेंट पर मोटीवेशन दिया पश्चात विद्यालय के विद्यार्थी विक्रम एंड पार्टी द्वारा दुश्मन के छक्के छुड़ा दे पर नृत्य प्रस्तुत किया गया।

संपर्क पोर्टल से प्रमोद ने प्रदर्शन के माध्यम से अपनी वार्ता प्रस्तुत की ओर बताया कि विद्यालय के प्राथमिक विद्यार्थियो के अध्ययन को रोचक बनाने के लिए डिवाइस के अभिप्रयोग से कैसे फायदा लिया जाए इसके लिए विभिन्न विद्यालयों में led भी उपलब्ध करवाई जा रही है। प्रधानाचार्य रीता परिहार छात्रवृत्तियां, पालनहार, लाडो, आधार सीडिंग व विभिन्न सरकारी लाभकारी योजनाओं के बारे में अपनी वार्ता प्रस्तुत की।

रामासीयां के प्रधानाध्यापक भगवती प्रसाद खजवानिया ने विद्यालय में हुए नवाचार की जानकारी के बारे अवगत करवाया। संभायीयो ने अपने प्रश्न के माध्यम से शंका समाधान भी किया। आज आदर्श स्टेशनरी से आकाश सिंह, ज्ञान संपर्क पोर्टल से प्रमोद भूमिका इवेंट के वीरेंद्र प्रजापत रॉयल स्टूडियो से भूराराम प्रजापत का भामाशाह सहयोग के रूप में अभिनंदन किया गया।

आयोजन की अध्यक्षता कर रहे मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दिलीप कुमार कर्मचंदानी ने प्रधानाध्यापक के संस्था के मुख्या होने के नाते अपने दायित्व बोध और कर्म साधना में कटिबद्ध होने का आह्वाहन किया विभिन्न नवाचार वाले विद्यालयों के बेहतर क्रियान्वयन की जानकारी प्रदत की कार्यक्रम की व्यवस्था के लिए ओमप्रकाश भाटी, शमीम दायमा, प्रभुराम, निमाराम देवासी, महेंद्र आदि ने सहयोग प्रदान किया अंत में अध्यक्ष जबर सिंह राठौड़ ने सभी को आभार प्रकट किया मंच संचालन रामदयाल जांगिड़ बुधवाड़ा ने किया।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
18:33