टुंडी न्यूज
जाताखूंटी पंचायत सचिवालय सभागार में समन्वय समिति की बैठक आयोजित

- टुण्डी
पश्चिमी टुंडी के जाताखूंटी पंचायत सचिवालय में इन दिनों लगातार जनोपयोगी कार्यशाला निरंतर आयोजित किए जाने से कई लोग योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं।
आज़ सोमवार को जाताखूंटी पंचायत सचिवालय सभागार में मुखिया आशा मुर्मू की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत समन्वय समिति (GPCC) की बैठक आयोजित की गई जिसमें मुखिया द्वारा विकास कार्यों को लेकर रूपरेखा तैयार करने एवं धरातल पर पूर्णरूपेण उतारने पर गहन विचार-विमर्श किया गया।
कार्यक्रम का संचालन पंचायत सचिव बबलू बनर्जी द्वारा किया गया। मौके पर मुखिया आशा मुर्मू, पंचायत सचिव बबलू बनर्जी, सभी जलसहिया एवं स्कूल के प्रधानाध्यापक, कृषि मित्र समेत सभी सदस्य उपस्थित थे।