जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने रानी में ली उपखण्ड स्तरीय अधिकारियो की बैठक दिये आवश्यक निर्देश
गुंदोज में आंगनबाडी केन्द्र जवाली में पीएचसी, सीएचसी रानी का किया औचक निरीक्षण जायजा लेकर दिये आवश्यक निर्देश

रानी। स्टेशन रानी जिला कलक्टर एलएन मंत्री गुरूवार को जिले के विभिन्न रानी ब्लाक के दौरे पर रहे जिला कलक्टर मंत्री ने वहां उपखंड कार्यालय में उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली बैठक में उन्होंने वहां पर गर्मी के मौसम में वहां की व्यवस्थाओं पानी बिजली व मानसून से पहले की जाने वाली तैयारियों की जानकारी ली व आवश्यक निर्देश दिये।
साथ ही कलेक्टर ने रानी क्षेत्र में केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न कार्या योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेकर संबधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी रानी भंवरलाल व अन्य अधिकारी मौजूद रहे जिला कलक्टर मंत्री ने किया रानी पीएचसी का व जवाली मे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने वहां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रानी का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया इस अवसर पर उन्होंने वहां रोगियो के लिये दवाईया उपचार व विभिन्न पंजीयिकाओं, विभिन्न वार्डों का का निरीक्षण पानी बिजली व सफाई व्यवस्था चिकित्सा सुविधाओं संसाधनों आदि की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिये साथ ही उन्होंने वंहा विभिन्न वाडों में जाकर जायजा लिया और वहां मौजूद रोगियो से बातचीत कर हालचाल जाने।
इस अवसर पर वहां के चिकित्सा विभाग के कार्मिक नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी थानाधिकारी मौजूद रहे साथ ही जिला कलक्टर मंत्री ने गुदोज में आंगनबाडी केन्द्र का निरीक्षण किया और वहां आंगनवाडी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वहां पर मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली और मौजूद कार्मिको को आवश्यक निर्दैश दिये
I like this web site very much so much excellent info .
I am curious to find out what blog system you are utilizing? I’m having some small security problems with my latest blog and I’d like to find something more secure. Do you have any solutions?