
पाली। जिले में आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तैयारियों के तहत शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 62 स्थित पुनायता गांव के समीप सागर पेट्रोल पंप पर एक मॉकड्रिल (पूर्वाभ्यास) का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला कलेक्टर एल.एन. मंत्री और पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट मौके पर मौजूद रहे और संपूर्ण अभ्यास की निगरानी की।
मॉकड्रिल के तहत सागर पेट्रोल पंप से जिला नियंत्रण कक्ष पाली को सूचना दी गई कि पेट्रोलियम पदार्थों से भरा एक टैंकर पेट्रोल पंप पर खाली करते समय उसमें अचानक आग लग गई है। आगजनी की इस काल्पनिक घटना में जनहानि और कर्मचारियों के झुलसने की आशंका जताई गई। सूचना मिलते ही प्रशासन, पुलिस, दमकल विभाग, चिकित्सा विभाग और आपातकालीन सेवाएं तुरंत सक्रिय हो गईं। निर्धारित समय के भीतर संबंधित अधिकारी एवं राहत दल घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव एवं राहत कार्य की मॉक प्रक्रिया को अंजाम दिया।
दमकल टीम द्वारा आग बुझाने के उपकरणों का परीक्षण किया गया तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान फिलिंग स्टेशन पर तैनात स्टाफ की तत्परता और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली की भी समीक्षा की गई।

जिला कलेक्टर एल.एन. मंत्री और पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने मौके पर पहुंचकर मॉकड्रिल का निरीक्षण किया और संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की मॉकड्रिल न केवल आपात स्थितियों के लिए तैयारियों की जांच का माध्यम हैं, बल्कि कर्मचारियों और अधिकारियों को वास्तविक परिस्थितियों में त्वरित और सटीक कार्रवाई की आदत भी डालती हैं।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. बजरंग सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन चंद्र, उपखंड अधिकारी विमलेन्द्र राणावत, तहसीलदार जितेंद्र बबेरवाल, नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज, थाना राजाराम के ग्रामीण वृत्त अधिकारी, सदर थाना प्रभारी सहदेव चौधरी, फायर अधिकारी रामलाल एवं चिकित्सा विभाग की टीम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
मॉकड्रिल के सफल आयोजन से स्पष्ट हुआ कि जिले की आपदा प्रबंधन प्रणाली सजग एवं सशक्त है। प्रशासन ने भविष्य में भी इस प्रकार के अभ्यास नियमित रूप से कराने की योजना बनाई है ताकि किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी रूप से निपटा जा सके।