जिला परिषद के द्वारा 15 वें वित्त आयोग से क़रीब आधा दर्जन योजनाओं का शिलान्यास कार्य संपन्न

- टुण्डी
जिला परिषद के द्वारा 15 वें वित्त आयोग से आज़ शुक्रवार को करीब आधा दर्जन योजनाओं का शिलान्यास जिला परिषद सदस्या मीना हेंब्रम के नेतृत्व में जनता को समर्पित किया गया।
प्राप्त समाचार के अनुसार पश्चिमी टुंडी के मनियांडीह पंचायत अंतर्गत शीतलपुर तालाब में 50 फ़ीट घाट का निर्माण कार्य, पूर्णाडीह पंचायत अंतर्गत ग्राम कारीटांड में अशोक मंडल के घर के सामने क़रीब 100 फ़ीट पी सी सी पथ निर्माण कार्य,टुण्डी भुरसाबांक में 50 फ़ीट घाट निर्माण कार्य,टुण्डी मेन रोड बजरंगबली मंदिर से तिवारी बस्ती तक 150 पी सी सी पथ निर्माण कार्य साथ ही रतनपुर पंचायत अंतर्गत मधुरसा ग्राम कटचीरा अजीत टुडू नीमटांड़ मोड़ से कटचीरा कल्भर्ट तक 150 फ़ीट पी सी सी पथ निर्माण कार्य तथा रतनपुर पंचायत अंतर्गत जैनुल घर के सामने से 150 फ़ीट नाली निर्माण कार्य कुल 11 लाख 57 हजार 700 रूपए लागत वाली योजनाओं का शिलान्यास कर जनता को समर्पित किया गया।
मौके पर जिला परिषद सदस्या सह झामुमो महिला मोर्चा जिलाध्यक्षा मीना हेंब्रम ,टुण्डी प्रमुख मालती मरांडी,मनियांडीह मुखिया प्रतिनिधि जयप्रकाश दां पूर्णाडीह मुखिया बसंत नारायण तिवारी,टुण्डी मुखिया रेखा देवी, प्रमुख प्रतिनिधि अजय मरांडी, बालेश्वर मंडल,संवेदक प्रियांशु जायसवाल, शंकर भगत, जैनुल अंसारी समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।