जिला परिषद बोर्ड की बैठक में टुण्डी का मामला छाया रहा तमाम विभागों की कार्य असंतोषजनक

- टुण्डी
न्यू टाउन हॉल धनबाद में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज शनिवार को जिला परिषद बोर्ड की बैठक में टुण्डी का मामला छाया रहा।
बताते चलें कि टुण्डी में इन दिनों चल रहे विकास कार्यों में भारी अनियमितता बरतें जाने को लेकर जिला परिषद क्षेत्र संख्या 4 की सदस्या मीना हेंब्रम काफी दुखी दिखीं एवं चेतावनी लहजे में बोली अगर समय रहते सुधार नहीं हुआ तो मेरे द्वारा सुधारने का काम कियाजिला परिषद बोर्ड की बैठक में टुण्डी का मामला छाया रहा तमाम विभागों की कार्य असंतोषजनक।
जायेगा उन्होंने सबसे पहले ठेठाटांड जलापूर्ति योजना का मामला उठाया और कहा कि करोड़ों रुपए की लागत वाली योजना आज आम नागरिकों को गर्मी में भरपूर पानी नहीं दे पा रहा है साथ ही वन विभाग टुण्डी की हर विकास कार्यों में बिचौलिया हावी है आगे उन्होंने सी एच सी टुण्डी की चिकित्सा व्यवस्था काफी लचर होने से अपनी नाराज़गी जताई साथ ही जिला परिषद को विकास कार्यों को लेकर मनमुताबिक आवंटन नहीं मिलने से आम लोगों तक विकास कार्य नहीं पहुंचने पर अफसोस जाहिर की आज़ की जिला परिषद बोर्ड की बैठक काफी हंगामेदार रहा सभी सदस्यों ने पानी, बिजली तथा सरकारी तंत्र की कुव्यवस्था पर उंगुली उठायी ।