भीलवाड़ा न्यूज

झूलेलाल प्रेमियों ने जोगणिया माता की धर्म यात्रा का उठाया आनंद, बिजौलिया में निकाली पवित्र बहराणा यात्रा

मूलचंद पेसवानी
जिला संवाददाता

मूलचंद पेसवानी वरिष्ठ पत्रकार, जिला संवाददाता - शाहपुरा / भीलवाड़ा 

callwebsite

भीलवाड़ा, पेसवानी भीलवाड़ा शहर में चैत्र नवरात्रि अनुष्ठान की पूर्णता पर सिंधी समाज के प्रमुख सेवा संगठन झूलेलाल नवयुवक सेवा संस्थान द्वारा सामाजिक सरोकारों की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल करते हुए प्रसिद्ध शक्तिपीठ जोगणिया माता की सामूहिक धार्मिक यात्रा का आयोजन किया गया।

संस्थान के प्रवक्ता मूलचंद बहरवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह यात्रा चैत्र नवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत अष्टमी पूजन के पश्चात आयोजित की गई। इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं का दल झूलेलाल मंदिर, बिजौलिया भी पहुंचा, जहां पवित्र ज्योति के साथ पारंपरिक बहराणा यात्रा निकाली गई।

बहराणा यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने ष्आयो लाल झूलेलालष् व ष्सांचे दरबार की जयष् के जयघोषों के साथ ढोल-नगाड़ों की ताल पर नृत्य करते हुए पूरे मार्ग को भक्तिरस से सराबोर कर दिया। इस दौरान धर्म और समाज की एकता का अनुपम दृश्य देखने को मिला।

उल्लेखनीय है कि झूलेलाल नवयुवक सेवा संस्थान समय-समय पर धार्मिक व सामाजिक चेतना से जुड़े कार्यों का आयोजन करता रहा है। हाल ही में संस्थान के सेवाधारियों ने गुजरात स्थित प्रसिद्ध धर्मस्थल श्री अंबा जी तथा माउंट आबू की भी यात्रा की थी, जिससे समाज में धार्मिक जागरूकता को बढ़ावा मिला।

यात्रा के दौरान युवा समाजसेवी किशोर लखवानी ने बताया कि बिजौलिया के झूलेलाल मंदिर पहुंचने पर स्थानीय सिंधी समाज द्वारा सभी झूलेलाल प्रेमियों का हार्दिक स्वागत व सत्कार किया गया। इस अवसर पर समाजजनों द्वारा पवित्र बहराणा साहब की विधिवत स्थापना कर आराधना की गई।

इसके पश्चात श्रद्धालुओं ने सामूहिक महा आरती और पल्लव अरदास का आयोजन किया, जिसमें भक्तों ने सामूहिक रूप से प्रभु से समाज की उन्नति, शांति और समृद्धि की कामना की। आरती के बाद पवित्र ज्योति का विधिवत विसर्जन कर धार्मिक यात्रा को पूर्णता प्रदान की गई।

इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से हेमनदास भोजवानी, गायककार बाबूलाल शर्मा, प्रहलाद रायखोतानी, नथुमल देवनानी, हरीश लखवानी, कमल हेमनानी, हरीश राजवानी, सुरेशकुमार भोजवानी, नारूमल लालवानी, अशोक गोपलानी, परमानंद तनवानी, विजय गुरनानी, अमित खत्री, रमेश आडवानी, प्रकाश रामनानी, शेरू निहालानी, रमेश पमनानी, राकेश लछवानी, विजय भोजवानी, गोपाल पमनानी, सुनीता मोहन तुल्सियानी सहित कुल 101 श्रद्धालु शामिल रहे।

पूरे आयोजन में अनुशासन, श्रद्धा और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। यह यात्रा न केवल धार्मिक आस्था की मिसाल बनी, बल्कि समाज को एकजुटता का संदेश भी प्रदान कर गई।

भीलवाड़ा और बिजौलिया क्षेत्र में इस धार्मिक यात्रा ने जनमानस में उत्साह का संचार किया, और झूलेलाल नवयुवक सेवा संस्थान द्वारा किए जा रहे ऐसे आयोजनों को समाज के हर वर्ग से सराहना प्राप्त हो रही है। संस्था द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार की धार्मिक यात्राएं और सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रमों के आयोजन की योजना है, जिससे समाज में एकता, सेवा और समर्पण की भावना को मजबूती मिल सके।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button