टुंडी के दर्जनों भाजपाईयों ने झामुमो का दामन थामा
निर्वतमान विधायक मथुरा प्रसाद महतो द्वारा पार्टी का पट्टा पहनाकर किया स्वागत

- टुंडी
टुंडी प्रखंड के बेहडा़ एवं कन्हाईडीह गांव के दर्जनों भाजपाईयों ने झामुमो के निवर्तमान विधायक मथुरा प्रसाद महतो पर अपना आस्था जताते हुए झामुमो का दामन थामा।
प्राप्त समाचार के अनुसार टुंडी के निवर्तमान विधायक मथुरा प्रसाद महतो के सिजुआ स्थित आवासीय कार्यालय में आज दर्जनों भाजपाईयों ने झामुमो का दामन थाम लिया सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी के निर्वतमान विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने पार्टी के प्रतीक चिन्ह धीर धनुष का पट्टा पहनाकर स्वागत किया। सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से कहा कि टुंडी का सही विकास निर्वतमान विधायक मथुरा प्रसाद महतो के नेतृत्व में ही संभव है आज़ टुंडी में सड़कों का जाल बिछाने में इनका अहम भूमिका है टुंडी में हर हाथ को काम एवं हर घर विकास एक मात्र मथुरा भैया से ही संभव है हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकाल में झारखंड में चहुंमुखी विकास हुआ है.
लगातार तीन महीनों में मैया सम्मान योजना देकर इन्होंने गरीबों का दिल जीत लिया है एवं अब ग्रामीण जनता भी समझ गए हैं विकास कौन कर सकता है और कौन जुमलेबाजी इस हमलोगों ने टुंडी के निर्वतमान विधायक मथुरा प्रसाद महतो के नेतृत्व में आज़ भाजपा छोड़कर झामुमो का दामन थाम लिया और अंत में सभी कार्यकर्ताओं को निर्वतमान विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने झामुमो का सदस्यता ग्रहण करने पर बधाईयां दिया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही शामिल होने वालों में विष्णु मंडल,पिन्टु मंडल, नवीन मंडल, कृष्णा मंडल, संतोष मंडल,फनी मंडल, एवं अनादि मंडल जैसे कार्यकताओं को झामुमो परिवार में शामिल होने पर शुभकामनाएं दिया।
I’m extremely inspired along with your writing skills and also with the structure for your blog. Is this a paid theme or did you modify it your self? Either way keep up the excellent quality writing, it’s uncommon to peer a nice weblog like this one today!