Short NewsBreaking News

टुंडी के पास स्पंज आयरन लदे ट्रक में अचानक लगी आग धू धू कर जलकर हुआ स्वाहा

टुंडी 28 जुलाई —दीपक पाण्डेय
DEEPAK KUMAR PANDEY
Correspondent Dhanbad

DEEPAK KUMAR PANDEY Correspondent - Dhanbad (Jharkhand)

WEBSITECALLEMAIL

-टुंडी गिरिडीह मुख्य मार्ग के गांधी टुंडी के पास आज़ रविवार अहले सुबह स्पंज आयरन लदे ट्रक में अचानक आग लग गई जिससे धू धू कर जलने लगा स्थानीय लोगों के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास किया गया तब तक ट्रक का पूरा हिस्सा जलकर स्वाहा हो चुका था।

बताया जाता है कि उड़ीसा नंबर का ट्रक स्पंज आयरन लोडकर गिरिडीह के किसी फैक्ट्री में जा रहा था तभी यह घटना टुंडी के पास घट गया फिलहाल दमकल की गाड़ी भी घटनास्थल पर पहुंच गया है एवं टुंडी पुलिस भी हरसंभव मदद कर आग पर काबू पाने में कामयाब रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button