टुंडी डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय तपेदिक उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन

- टुण्डी
डिग्री कॉलेज टुंडी में आज़ बुधवार को टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय तपेदिक उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन एनएसएस, डिग्री कॉलेज टुंडी ,जिला यक्ष्मा केंद्र एवं भारतीय रेड क्रॉस समिति धनबाद के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉo इंद्रजीत कुमार के निर्देशन में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर कौशलेंद्र कुमार सिंह अध्यक्ष भारतीय रेड क्रॉस समिति धनबाद ,मो0 जावेद अंसारी जिला कार्यक्रम समन्वयक यक्ष्मा विभाग धनबाद, कुमार मधुरेंद्र सिंह कार्यकारिणी सदस्य अध्यक्ष सलाहकार भारतीय रेड क्रॉस समिति धनबाद, प्रकाश कुमार लायक ओ आर डब्लू, वीर चंद्र ठाकुर यक्ष्मा विभाग ब्लॉक प्रभारी और शंकर कुमार प्रमाणिक नोडल कोऑर्डिनेटर अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत विनोद बिहारी महतो जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुई। प्रकाश कुमार लायक ने टीबी रोग के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने का प्रयास किया।
कुमार मधुरेंद्र सिंह ने टीबी के विभिन्न लक्षणों की जानकारी दी तथा उसके उपचार से संबंधित महत्वपूर्ण बातें बताई एवं यह प्रयास किया गया कि टीबी को जड़ से खत्म करने के लिए सभी अपना योगदान दें। कौशलेंद्र कुमार सिंह ने टीबी रोग की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को टीबी से सुरक्षित रहने के लिए विभिन्न उपाय बताएं । महाविद्यालय के प्राचार्य ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को टीबी के संबंध में दी गई जानकारी पर अमल करने के लिए प्रेरित किया तथा उन्हें अपने आस – पड़ोस में भी बतलाने को कहा ।
साथ ही आज डिग्री कॉलेज टुंडी और भारतीय रेडक्रॉस समिति, धनबाद के बीच एक MoU पर हस्ताक्षर किया गया l इस अवसर पर विद्यार्थियों तथा शिक्षकों से टीबी के टेस्ट के लिए उनका बलगम सैंपल के रूप में लिया गया । विद्यार्थियों को मोo जावेद अंसारी जी द्वारा पीपीटी के माध्यम से टीबी रोग से संबंधित सभी जानकारियां विस्तार पूर्वक दी गई ।कार्यक्रम का संचालन डॉo रानी सिंह ने एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रोo अविनाश कुमार ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सैकडों विद्यार्थी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।