टुंडी भाजपा के प्रबल दावेदार राजीव ओझा का सघन दौरा
- टुंडी
टुंडी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रबल दावेदार राजीव ओझा द्वारा आज टुंडी विधानसभा क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन गांवों का दौरा किया एवं सभी बड़ों का कुशलक्षेम जानते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया।
प्राप्त समाचार के अनुसार टुंडी विधानसभा क्षेत्र में आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर कई महीनों से लगातार आलाकमान के दिशा निर्देश पर टुंडी विधानसभा क्षेत्र के संभावित एवं प्रबल दावेदार के तौर पर राजीव ओझा ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। दौरें के क्रम में सर्वप्रथम झामुमो सुप्रीमों शिबू सोरेन के आन्दोलन में अपनी बहुत बड़ी भागीदारी निभाने वाले टुंडी के कर्माटांड निवासी धानो सोरेन से मिलकर कुशल क्षेम जाना एवं वर्तमान राजनीति पर परिचर्चा किया।
वहीं पूर्णाडीह निवासी शिक्षाविद् राजेन्द्र प्रसाद तिवारी एवं पश्चिमी टुंडी के बरदबांधा निवासी छतिकलाल मरांडी तथा परसबनियां निवासी टुंडी की पूर्व प्रमुख रहीं भवानी देवी व उसी क्षेत्र के अपने सुप्रसिद्ध समाजसेवी मंगल महतो एवं टुंडी भाजपा के अभिभावक गोपाल पाण्डेय के साथ शिष्टाचार मुलाकात कर सुखद राजनीतिक परिचर्चाएं किया। दौरें के क्रम में इन दिनों अस्वस्थ चल रहे झामुमो के वरिष्ठ नेता धानो सोरेन, एवं राजेन्द्र प्रसाद तिवारी की जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए भगवान से प्रार्थनाएं कि गई । दौरें में मुख्य रूप से समाजसेवी सपन ओझा उपस्थित थे।
Very interesting details you have mentioned, regards for putting up. “The judge is condemned when the criminal is absolved.” by Publilius Syrus.