टुंडी भाजपा मंडल अध्यक्ष पद पर तिलक मंडल के मनोनयन से पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल

टुंडी–दीपक पाण्डेय
भारतीय जनता पार्टी के सच्चे, कर्मठ, ईमानदार माने जाने वाले तिलक मंडल पर इस बार पार्टी ने विश्वास जताया है। गौरतलब है कि कुछ सालों से टुंडी भाजपा अंतर्द्वंदों से जुझ रहा था पुराने कार्यकर्ताओं को कोई तरजीह नहीं दी जा रही थी एक दो को छोड़कर प्रायः सभी कार्यकर्ता चूंकि अनुशासित पार्टी होने के नाते कुछ नहीं बोल पाते थे मगर अंदर ही अंदर अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं परन्तु अब इस तरह की कोई बात नहीं तिलक मंडल को टुंडी की कमान सौंपते ही इस पर विराम सा लग गया है.
अब जितने भी कार्यकर्ता इधर उधर भटक रहे थे अब एक जुट होकर संगठन को मजबूत करने में अपना बहुमूल्य समय पार्टी को समर्पित करेंगे। आलाकमान ने तिलक मंडल जैसे ईमानदार नेक व्यक्ति को प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया है इससे आने वाला चुनाव में टुंडी भाजपा की वोट प्रतिशत में इज़ाफ़ा होना लगभग तय माना जा रहा है।
जब इनको बीस सूत्री प्रखंड उपाध्यक्ष का पद मिला था उस समय भी कार्यकर्ताओं को एकजुट रखने वाले पहले सच्चे सिपाही माने जाते थे। सचमुच में इनके टुंडी भाजपा मंडल अध्यक्ष बनाए जाने से पार्टी काफ़ी मजबूत होगा इसमें कोई दोराय नहीं।नये पुराने कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में इनको महारथ हासिल है पार्टी ने इनपर भरोसा कर चुनावी माहौल को और अधिक दिलचस्प बना दिया है। देखा जाए इनके मनोनयन से पार्टी के सभी लोग एक दूसरे से मिलकर संगठन की मजबूती पर कितने खरे उतरते हैं।
I love your writing style truly loving this internet site.
Este site é realmente fantástico. Sempre que consigo acessar eu encontro novidades Você também pode acessar o nosso site e saber mais detalhes! Conteúdo exclusivo. Venha descobrir mais agora!
I have been surfing online greater than 3 hours as of late, yet I never discovered any interesting article like yours. It is pretty value sufficient for me. Personally, if all webmasters and bloggers made good content material as you probably did, the net shall be much more useful than ever before. “Perfection of moral virtue does not wholly take away the passions, but regulates them.” by Saint Thomas Aquinas.