टुंडी रजवार समाज एवं बाजार समिति तथा मुखिया के सहयोग से छठ घाट की सौन्दयीकरण कार्य जोरों पर
टुण्डी 7 नवंबर
लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर लगातार दो दिनों से टुंडी के भुरसाबांक स्थित कदमाअहरा छठ तालाब की साफ-सफाई का कार्य टुंडी के रजवार समाज एवं बाजार समिति तथा टुंडी मुखिया के अथक प्रयास एवं अपने निजी मद से सौन्दयीकरण कार्य कराया जा रहा है।
प्राप्त समाचार के अनुसार टुंडी रजवार समाज एवं बाजार समिति तथा मुखिया के सहयोग से हर बर्ष की भांति इस वर्ष भी टुंडी कदमाअहरा छठ घाट की साफ़ सफाई,साज सज्जा, लाइटों की व्यवस्था तथा छठव्रतियों के लिए फल फूल की व्यवस्था रजवार समाज एवं बाजार समिति तथा मुखिया ने अपने निजी खर्च से करने का काम लगातार कई वर्षों से कर रहे हैं छठव्रतियों को किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए युवाओं को विशेष चौकसी बरतने का दिशा निर्देश दिया गया है एवं किसी भी अनहोनी से बचने के लिए तैराकों को भी बुलाकर रखा गया है।
सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि स्थानीय प्रशासन की और से इस लोक आस्था के महापर्व छठ पर किसी तरह का सहयोग नहीं मिल पाने का लोगों ने अफ़सोस जाहिर किया है।लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा में घाटों की साफ-सफाई से लेकर पूजा संपन्न कराने में मुख्य रूप से मुखिया रेखा देवी, उपमुखिया संतूलाल किस्कू,रजवार समाज के बबलू रजवार, तुलसी रजवार,बिनोद रजवार, बाजार समिति से कुंदन सिंह, बबलू सोनार, समेत कई समाजसेवियों का सराहनीय योगदान रहा।