झारखंडटुंडी न्यूज

टुंडी रजवार समाज एवं बाजार समिति तथा मुखिया के सहयोग से छठ घाट की सौन्दयीकरण कार्य जोरों पर

टुण्डी 7 नवंबर

DEEPAK KUMAR PANDEY
Correspondent Dhanbad

DEEPAK KUMAR PANDEY Correspondent - Dhanbad (Jharkhand)

WEBSITECALLEMAIL

लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर लगातार दो दिनों से टुंडी के भुरसाबांक स्थित कदमाअहरा छठ तालाब की साफ-सफाई का कार्य टुंडी के रजवार समाज एवं बाजार समिति तथा टुंडी मुखिया के अथक प्रयास एवं अपने निजी मद से सौन्दयीकरण कार्य कराया जा रहा है।

प्राप्त समाचार के अनुसार टुंडी रजवार समाज एवं बाजार समिति तथा मुखिया के सहयोग से हर बर्ष की भांति इस वर्ष भी टुंडी कदमाअहरा छठ घाट की साफ़ सफाई,साज सज्जा, लाइटों की व्यवस्था तथा छठव्रतियों के लिए फल फूल की व्यवस्था रजवार समाज एवं बाजार समिति तथा मुखिया ने अपने निजी खर्च से करने का काम लगातार कई वर्षों से कर रहे हैं छठव्रतियों को किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए युवाओं को विशेष चौकसी बरतने का दिशा निर्देश दिया गया है एवं किसी भी अनहोनी से बचने के लिए तैराकों को भी बुलाकर रखा गया है।

Advertising for Advertise Space

सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि स्थानीय प्रशासन की और से इस लोक आस्था के महापर्व छठ पर किसी तरह का सहयोग नहीं मिल पाने का लोगों ने अफ़सोस जाहिर किया है।लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा में घाटों की साफ-सफाई से लेकर पूजा संपन्न कराने में मुख्य रूप से मुखिया रेखा देवी, उपमुखिया संतूलाल किस्कू,रजवार समाज के बबलू रजवार, तुलसी रजवार,बिनोद रजवार, बाजार समिति से कुंदन सिंह, बबलू सोनार, समेत कई समाजसेवियों का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button