Short News

टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो द्वारा गांधी जयंती के शुभ अवसर पर चार सड़कों का निर्माण कार्य जनता को किया गया समर्पित

  • टुंडी


DEEPAK KUMAR PANDEY
Correspondent Dhanbad

DEEPAK KUMAR PANDEY Correspondent - Dhanbad (Jharkhand)
WEBSITECALLEMAIL

टुंडी प्रखंड के लिए आज़ का दिन किसी भगवान् के अवतार से कम नहीं था ।


बहुत ही शुभ दिन उसमें भी गांधी जयंती जैसे पावन मुहुर्त में टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो एवं सांसद प्रतिनिधि रामप्रसाद महतो की गरिमामयी उपस्थिति में नक्सल प्रभावित क्षेत्र बेगनरियां,जीतपुर, बांधडीह, मनियांडीह क्षेत्रों को तीन सड़कों तथा एक पंचायत भवन का मरम्मति कार्य का सौगात टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के अथक प्रयास से जनता को समर्पित किया गया। प्राप्त समाचार के अनुसार टुंडी प्रखंड के बेगनरियां,बांधडीह, जीतपुर,मनियांडीह क्षेत्रों में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कुल चार सड़कों का निर्माण कार्य जनता को आज़ गांधी जयंती पर समर्पित किया।

कभी यह क्षेत्र सड़कों के लिए लालायित रहता था कई जनप्रतिनिधि इन क्षेत्रों से चुनाव जीते मगर किसी ने इन क्षेत्रों को प्राथमिकता नहीं दिया परन्तु वर्तमान विधायक मथुरा प्रसाद महतो अपने चुनावी घोषणा में किए गए सभी वादों को चुनाव से पहले पूर्ण कर जनता का विश्वास जीतने में कामयाब रहे। इन्होंने शिलान्यास के दौरान उपस्थित जनसमूहों से कहा कि ऐसा दिन भी बहुत जल्द आने वाला है जहां एक भी सड़क बाकी नहीं रहेगा और लोग विकास के लिए हेमंत सोरेन सरकार को हमेशा याद करेंगे। आज़ गांधी जयंती जैसे शुभ दिन में तीन सड़क और एक पंचायत भवन का आधार शिला रखकर टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो सच्चे जनप्रतिनिधि होने का फर्ज निभाया है टुंडी की जनता जो वर्षों से रास्ता का बाट जोह रहा था।

आज इन्होंने जनता को समर्पित कर सचमुच में एक सच्चे जनप्रतिनिधि होने का फर्ज निभाया है। मौके पर मुख्य रूप से टुंडी बीस सूत्री अध्यक्ष इंद्रलाल बास्की, जिला परिषद सदस्या मीना हेंब्रम, प्रमुख मालती मरांडी, विधायक प्रतिनिधि बसंत महतो, फूलचंद किस्कू, तिलक मंडल,कनक गुप्ता,आनंद महतो, विश्वनाथ महतो, प्रियंका देवी,सिदिक अंसारी, मुर्तजा अंसारी, रामेश्वर बास्की समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Khushal Luniya

Meet Khushal Luniya – Young Tech Enthusiast, Graphic Designer & Desk Editor at Luniya Times Khushal Luniya is a Brilliant young mind who has already Mastered HTML and CSS, and is Currently diving deep into JavaScript and Python. His passion for Computer Programming and Creative Design sets him apart. Alongside being a budding Graphic Designer, Khushal is making his mark

One Comment

  1. Great post. I was checking continuously this blog and I’m impressed! Very useful information specially the last part 🙂 I care for such info a lot. I was looking for this particular info for a long time. Thank you and best of luck.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
19:50