टुंडी न्यूज

टुंडी +2 उच्च विद्यालय के सभागार में तृतीय दिवस शिक्षक नीड़ आकलन/मूल्यांकन परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न


DEEPAK KUMAR PANDEY
Correspondent Dhanbad

DEEPAK KUMAR PANDEY Correspondent - Dhanbad (Jharkhand)
WEBSITECALLEMAIL

टुंडी/धनबाद (दीपक कुमार पाण्डेय)।  झारखंड शिक्षा परियोजना, धनबाद के तत्वावधान में आयोजित छः दिवसीय शिक्षक नीड़ आकलन/ दक्षता परीक्षा का तृतीय दिवस का आयोजन टुंडी मुख्यालय स्थित +2 उच्च विद्यालय के सभागार में शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

यह परीक्षा दिनांक 24 अप्रैल से 29 अप्रैल 2025 तक आयोजित की जा रही है, जिसमें जिले के विभिन्न सरकारी एवं पारा शिक्षकों की दक्षता का आकलन किया जा रहा है।

परीक्षा के दौरान कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए, जिनमें से प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्पों में से एक सही उत्तर का चयन करना था। समस्त शिक्षकों ने अपने-अपने मोबाइल फोन के माध्यम से ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा दी।

परीक्षा के आरंभ से लेकर समाप्ति तक तकनीकी समस्याओं के समाधान हेतु सभी वीक्षक सक्रिय रूप से सहयोग करते नजर आए। परीक्षा केन्द्र पर व्यवस्था अत्यंत सुचारू रही और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं देखी गई।

निरीक्षण एवं व्यवस्था

जिला स्तर से परीक्षा के निरीक्षण हेतु एपीओ शम्भूदत्त मिश्रा एवं सेन्टा की ओर से एमआईएस अधिकारी दिव्या कुमारी उपस्थित रहीं।

प्रखण्ड स्तर से व्यवस्थाओं को संभालने एवं निगरानी करने के लिए प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी उमेश पासवान के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारियों और बीआरपी/सीआरपी जैसे: गौतम दास, खालिद अंसारी (एमआईएस), मनोज कुम्भकार (वरिष्ठ बीआरपी), कुमार गौरव, दिनेश कुमार महतो, देवेन महतो, सचिता मरांडी, हरिमोहन मुखर्जी (सीआरपी), संतोष कुमार राय, प्रवीण गुप्ता, सहदेव मंडल ने सक्रिय भूमिका निभाई।

+2 उच्च विद्यालय टुंडी के प्रभारी प्रधानाध्यापक अभिमन्यु जायसवाल एवं वरिष्ठ शिक्षक नव कुमार दत्ता “श्रीजेश” ने भी परीक्षा संचालन में विशेष सहयोग प्रदान किया।

परीक्षार्थियों की सक्रिय भागीदारी

परीक्षा में विभिन्न विद्यालयों से आए सैकड़ों शिक्षक उपस्थित हुए, जिनमें प्रमुख रूप से: नवीन चंद्र सिंह, सुरेश राम गुप्ता, सुशील कुमार साव, कुलदीप पाण्डेय, अनिल राजवंशी, कोमेश हांसदा आदि शामिल थे।

सभी शिक्षकों ने परीक्षा में अनुशासन एवं समर्पण के साथ भाग लिया, जिससे आयोजन की गरिमा बनी रही।

तीसरे दिन की परीक्षा पूर्णत: शांति पूर्ण, तकनीकी दृष्टि से व्यवस्थित तथा सफल रही। सभी उपस्थित अधिकारियों, शिक्षकों एवं तकनीकी टीम के सहयोग से यह आयोजन एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है।

आगामी दिनों में भी इसी तरह के सुचारू आयोजन की अपेक्षा की जा रही है, ताकि शिक्षक समुदाय की दक्षता में निरंतर सुधार हो सके।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
03:19