टुंडी न्यूज
टुण्डी अंचल कार्यालय के उपनिरीक्षक को सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी विदाई

- टुंडी
टुंडी अंचल कार्यालय के राजस्व उप निरक्षक जीतलाल मुर्मू की सेवानिवृत्ति के अवसर पर टुंडी सीओ जीतेन्द्र प्रसाद ने फुलमाला पहनाकर उनके निर्विवाद कार्यकाल की भूरी भूरी प्रशंसा की।
इसके अलावे अंचल कर्मियों ने शाल एवं उपहार देकर सम्मानित कर उन्हें भावविनि विदाई दी। राजस्व कर्मचारी जीतलाल मूर्मु मुलतह दक्षिणी टुण्डी के कटनिया पंचायत के मिर्जापुर गांव के निवासी है . इन्होने अपने लगभग अठारह वर्षो के कार्यकाल मे टुण्डी के अलावे बलियापूर, गोविन्दपुर एवं झरिया अंचलो मे अपनी सेवा दी . मौके पर अंचल निरीक्षक इजहार खान, राजस्व उप निरीक्षक ओम प्रकाश गुप्ता , शहाबुद्दीन अंसारी, इजराइल अंसारी , भूनेश्वर प्रसाद ,नजीर पंकज कुमार, अमीन मेघलाल महातो, बैजु यादव, करण रजवार, आजित किस्कु, शहजाद अंसारी आदि थे।