टुण्डी के विभिन्न प्रतिष्ठानों में 79 वें स्वतंत्रता दिवस हर्ष पूर्ण माहौल में संपन्न

- टुण्डी
टुण्डी के विभिन्न प्रतिष्ठानों में आज़ शुक्रवार को 79 वें स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्ष पूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।
प्राप्त समाचार के अनुसार टुण्डी प्रखंड कार्यालय में टुण्डी प्रमुख मालती मरांडी द्वारा झण्डे को सलामी दी गई जबकि टुण्डी थाना में इंस्पेक्टर उमाशंकर ने झण्डोतोलन किया वहीं व्यापार मंडल में अध्यक्ष बद्री प्रसाद चौधरी द्वारा झण्डे को सलामी दिया गया जिला परिषद परिसर में क्षेत्र संख्या 4 की सदस्या मीना हेंब्रम वहीं वन विभाग टुण्डी ए के मंजूल वहीं प्लस टू उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक अभिमन्यु भगत ने झण्डोतोलन किया जबकि कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में वार्डन पूनम कुमारी जबकि इंटर कॉलेज एवं डिग्री कॉलेज में स्थानीय विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने झण्डोतोलन किया

पेमिया ऋषिकेश मेमोरियल पब्लिक में 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में विधायक महतो ने कहा कि पेमिया ऋषिकेश मेमोरियल पब्लिक स्कूल की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा ग्रहण कराना मुख्य ध्येय है एवं कर्तव्य भी आगे उन्होंने कहा बहुत जल्द विद्यालय को आवासीय विद्यालय के रूप में तब्दील किया जायेगा जिसके लिए कुल 15 भवन निर्माणधीन है जिसे बहुत ही कम समय में प्रबंधन को समर्पित कर दिया जाएगा। मौके पर सतारूढ़ दल के सचेतक सह टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष फूलचंद किस्कू, प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल कुमार पाण्डेय थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर उमाशंकर, अल्पसंख्यक मोर्चा नेता बाबा मनीर मस्तान, प्रखंड सचिव अब्दुल रशीद अंसारी, बसंत महतो,अनवर अंसारी समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।















