टुंडी न्यूज

टुण्डी झामुमो प्रखंड कमिटी का चुनाव संपन्न, फूलचंद किस्कू अध्यक्ष और अब्दुल रशीद अंसारी बने सचिव

DEEPAK KUMAR PANDEY
Correspondent Dhanbad

DEEPAK KUMAR PANDEY Correspondent - Dhanbad (Jharkhand)
WEBSITECALLEMAIL

टुण्डी प्रखंड झामुमो की प्रखंड कमिटी का चुनाव गहमागहमी के बीच संपन्न हो गया, जिसमें जिला चुनाव प्रभारी मीना हेंब्रम की देखरेख में अध्यक्ष पद पर फूलचंद किस्कू और सचिव पद पर अब्दुल रशीद अंसारी का सर्वसम्मति से मनोनयन किया गया। पदभार ग्रहण करने के बाद दोनों नेताओं ने कहा कि टुण्डी के प्रत्येक कार्यकर्ता का सम्मान करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी, साथ ही झामुमो संगठन को मजबूती प्रदान कर पार्टी को शिखर तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।

मनोनीत होते ही कार्यकर्ताओं ने अपने चहेते अध्यक्ष और सचिव का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया और मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया। चुनाव प्रभारी के अलावा जिले से आए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों ने झामुमो को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प लिया।

इसके बाद दोनों नेताओं ने स्थानीय विधायक मथुरा प्रसाद महतो से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर विधायक के निजी सचिव बसंत महतो, मनोज महतो, रतिलाल टुडू, बाबा मनीर मस्तान, कामेश्वर प्रसाद सिंह, अजीमुद्दीन उर्फ छोटू अंसारी, सुरेन्द्र सोरेन, संतूलाल किस्कू, अकरम हुसैन, बबलू सिंह समेत बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे। पूरे कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया और झामुमो संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के संकल्प के साथ यह चुनाव सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
00:08