News

टुण्डी प्रखंड के बेहडा़ स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल द्वारा पुरस्कार सह सम्मान समारोह का आयोजन

टुण्डी 24 दिसंबर

DEEPAK KUMAR PANDEY
Correspondent Dhanbad

DEEPAK KUMAR PANDEY Correspondent - Dhanbad (Jharkhand)

WEBSITECALLEMAIL

टुण्डी प्रखंड के बेहडा़,कमारडीह स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल द्वारा सात दिवसीय वार्षिक खेलकूद सह पुरस्कार सम्मान समारोह 2024 का बड़े ही उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया गया।


प्राप्त समाचार के अनुसार मॉडर्न पब्लिक स्कूल आज कई वर्षों से लगातार इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करते आ रहा है। इस वार्षिक खेलकूद समारोह में सभी हाउस(वर्ग) के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गई, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों एवं विद्यालय के चेयरपर्सन मो सलाउद्दीन, प्रधानाध्यापक इरशाद एवं सभी शिक्षकों द्वारा मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

अंततः कुल 138 पॉइंट अर्जित कर दामोदर सदन विजेता एवं 129 अर्जित कर गंगा सदन उपविजेता बनने में सफल रहे। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दोनों ही सदन के विद्यार्थियों एवं उनके मेंटर्स को कमारडीह पंचायत के पूर्व मुखिया अब्दुल रशीद अंसारी, मास्टर नेसार, मास्टर इकबाल कमारडीह पंचायत के वार्ड 05 के सदस्य इफ्तेखार एवं वार्ड 06 के सदस्य फ़ैज़ रसूल ने संयुक्त रूप से मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

एनुअल स्पोर्ट्स 2024 के स्पोर्ट्स चैंपियन के रूप में बालक वर्ग में बने आज़म अली एवं बालिका वर्ग में बने पूजा कुमारी को रामेश्वर मिश्रा, अब्दुल रहमान एवं स्कूल के कोऑर्डिनेटर मो आसिफ़ ने संयुक्त रूप से मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। मौके पर युसूफ अंसारी, मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष, सचिव समेत सभी सदस्य बच्चों के अभिभावक एवं स्कूल के सभी शिक्षक गण मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के उप प्रधानाध्यापक पिंकी कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button