टुंडी न्यूजNews

टुण्डी में आंगनबाड़ी केंद्रों को सशक्त बनाने के लिए सेविकाओं के साथ बैठक आयोजित, साफ-सफाई, मूल्यांकन व पारदर्शिता पर जोर

  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23

टुण्डी, 2 जुलाई | संवाददाता – दीपक पाण्डेय

DEEPAK KUMAR PANDEY
Correspondent Dhanbad

DEEPAK KUMAR PANDEY Correspondent - Dhanbad (Jharkhand)

WEBSITECALLEMAIL

धनबाद जिला अंतर्गत टुण्डी प्रखंड में आंगनबाड़ी केंद्रों को सशक्त, सुव्यवस्थित और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से सोमवार को एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक प्रखंड सभागार में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (CDPO) सबिता कुमारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में टुण्डी क्षेत्र की सभी आंगनबाड़ी सेविकाएं उपस्थित रहीं।

बैठक का उद्देश्य और दिशा-निर्देश

बैठक का मुख्य उद्देश्य उपायुक्त धनबाद के निर्देशों के आलोक में आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति को सुधारना और बच्चों के लिए एक बेहतर शिक्षण व पोषण वातावरण सुनिश्चित करना था। CDPO सबिता कुमारी ने सभी सेविकाओं को केंद्र की साफ-सफाई, शिक्षा की गुणवत्ता, अभिभावकों की भागीदारी और पोषण सेवाओं में सुधार लाने के स्पष्ट निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सेविकाएं अपने केंद्रों में स्वच्छ वातावरण बनाए रखें, जिससे बच्चों को बेहतर माहौल में शिक्षा और पोषण मिल सके। इससे अभिभावकों का भी केंद्रों के प्रति विश्वास और जुड़ाव बढ़ेगा।

WhatsApp Image 2025 07 02 at 9.14.47 AM 1

मूल्यांकन और रिपोर्टिंग प्रणाली

बैठक में सभी सेविकाओं को मूल्यांकन प्रपत्र (एसेसमेंट फॉर्म) वितरित किए गए, जिनमें सेविका, सहायिका और पोषण सखी का प्रदर्शन अंकित किया जाएगा। इसके आधार पर केंद्रों की कार्यकुशलता और आवश्यक संसाधनों की पूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
इसके अलावा, सेविकाओं से कहा गया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में उपलब्ध पेयजल, ऊर्जा, बैठने की व्यवस्था व अन्य सुविधाओं की जानकारी मुख्यालय को समय पर भेजें, ताकि किसी भी समस्या पर त्वरित कार्रवाई हो सके।

सावित्रीबाई फुले योजना का लाभ

CDPO ने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 18 से 19 वर्ष की आयु वर्ग की लाभार्थी बालिकाओं का विवरण आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किया जाए। अन्य लाभार्थी विद्यालय के माध्यम से इसका लाभ लेंगी।

डिजिटल रिपोर्टिंग की अनिवार्यता

बैठक के अंत में CDPO सबिता कुमारी ने सभी सेविकाओं को निर्देश दिया कि वे अपने केंद्रों की सभी गतिविधियों, सेवाओं और रिपोर्टों को ऑनलाइन पोर्टल पर नियमित रूप से अपडेट करें। इससे न केवल पारदर्शिता बनी रहेगी, बल्कि समय पर सभी विभागीय रिपोर्टें भी संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध हो सकेंगी।

बैठक में उपस्थित प्रमुख लोग

इस महत्वपूर्ण बैठक में CDPO सबिता कुमारी के साथ पर्यवेक्षिका नीतू कुमारी, सुनीता मरांडी, दीपा सिन्हा, मंजू कुमारी समेत सभी आंगनबाड़ी सेविकाएं उपस्थित थीं।

इस बैठक के माध्यम से टुण्डी प्रखंड में आंगनबाड़ी केंद्रों को सशक्त, पारदर्शी और जनहितैषी बनाने की दिशा में एक मजबूत पहल की गई है। यदि दिए गए निर्देशों का ईमानदारी से पालन किया जाए, तो आने वाले समय में बच्चों के पोषण, शिक्षा और अभिभावक सहभागिता में निश्चित ही सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button