टुंडी न्यूजShort News
टुण्डी में राष्ट्रीय युवा दिवस पर याद किए गए स्वामी विवेकानंद मनी 162 वीं जयंती
- टुण्डी
टुण्डी के युवा लेखक व डॉट संघ के अध्यक्ष नवकुमार दत्ता उर्फ ‘श्रीजेश’ के द्वारा धनबाद जिला अंतर्गत टुण्डी प्रखंड के रामकृष्ण विवेकानंद आश्रम में (नेहरू युवा केन्द्र) धनबाद के निर्देशानुसार स्वामी विवेकानन्द जी की 162 वीं जयंती मनाया गया।
साथ ही दिल्ली में आयोजित नेशनल फेस्टिवल 2025 का लाइव प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया , जिससे प्रधानमंत्री का भाषण आकर्षण का केंद्र रहा। आयोजन डायमंड्स आफ टुण्डी संघ एवं आश्रम परिवार के सदस्यों द्वारा किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुखिया, आश्रम प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व सदस्यगण तथा स्थानीय युवागण सम्मिलित हुए। आश्रम के अध्यक्ष गोपाल पाण्डेय ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होने से युवाओं के बीच स्वामी विवेकानंद जी के अभिज्ञ होने का अवसर प्राप्त होता है।सुपाच्य प्रसादम् ग्रहण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।