टुण्डी स्थित कृषि फार्म का प्रमुख एवं जिला परिषद सदस्या द्वारा निरीक्षण अनियमितता उजागर

- टुण्डी
टुंडी के स्थानीय लोगों के द्वारा लगातार मिल रहे शिकायत को लेकर टुंडी के प्रमुख मालती मरांडी एवं जीप सदस्य मीना हेंब्रम के द्वारा शुक्रवार को टुंडी बाजार से सटे भुरसाबांक कृषि फार्म का निरीक्षण किया गया एवं वहां चल रहे निर्माण कार्यों को देखा जिसमें घोर अनियमित पाई गई। पूर्व से उक्त कृषि फार्म का बाउंड्री वॉल बना था जिसमें एंगल में कटीले तार भी लगे थे इसके बावजूद बगल में लूट की योजना बनाने के लिए पुराने बाउंड्री वॉल के समानांतर कटीले तारों का एक दूसरा बाउंड्री वॉल बनवाया गया।
इतना ही नहीं कृषि फार्म के अंदर पहले से बने एक भवन को तोड़कर उसके स्थान में एक दूसरा सेड बनाया गया जिसमें घोर अनियमित बरतते हुए चिमनी इट के जगह बांग्ला भत्ते के इट का प्रयोग किया गया इतना ही नहीं उसके निर्माण में पुराने भवन के छड़ो का भी प्रयोग किया गया। यही नहीं अनियमिताओं का हद को पार करते हुए कार्य कर रहे मजदूरों ने भी प्रमुख एवं जीप सदस्य के समक्ष कम मजदूरी भुगतान करने का आरोप लगाया तथा कहा कि वाजिब मजदूरी की भुगतान करने की मांग करने पर काम करवा रहे एनजीओ द्वारा मजदूरी से हटा देने की धमकी दिया जाता है। इन सारी घोर अनियमिताओं को देखने के बाद प्रमुख एवं जीप सदस्य ने घोर नाराजगी बात करते हुए संबंधित एनजीओ के लोगों को कार्य प्रणाली में सुधार लाने को कहा साथ ही उन्होंने कहा कि मामले की शिकायत धनबाद के उपायुक्त महोदय से की जाएगी तथा समस्त प्रकरण की जांच करने की मांग की जाएगी।