ट्रेलर की टक्कर से बस में घुसी कार, भीषण भिड़ंत से कार में आग लगी, युवक जिंदा जला
नागौर जिले के मेड़ता सिटी के राष्ट्रीय राजमार्ग 458 पर लांच की ढाणी फांटा स्थित फैक्ट्री के पास एक तेज गति और लापरवाही से चल रहे ट्रेलर ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार आगे चल रही बस से भिड़ गई। इस भीषण भिड़ंत से नैनो कार में तुरंत ही आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के मुताबिक कार में लगी आग से एक युवक जिंदा जल गया और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई।
वहीं राहगीरों से सूचना मिलने पर मेड़ता पुलिस और दमकल वाहनों के साथ दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंचे। और कार में लगी आग को बुझाया। लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने राहगीरों की मदद से कार सवार मृतक युवक के शव को निकाला। वहीं पुलिस कार के नम्बर के आधार पर मृतक युवक की शिनाख्त के लिए जुट गई। राहगीरों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान मेड़ता सिटी निवासी एडवोकेट कैलाश दाधीच के रुप में हुई है। तथा बताया यह भी जा रहा है कि युवक ने चंद महीने पहले ही कार खरीदी थी और मृतक वकील कैलाश दाधीच के शादी के कई सालों बाद बड़ी मिन्नतों के बाद सिर्फ 2 महीने पहले ही बच्चे का जन्म हुआ है। घटना की सूचना आग की तरह क्षेत्र में फैल गई जिसके बाद जिसने भी सुना हर कोई शक्स की आंखें नम हो गई।