Newsभीलवाड़ा न्यूज

डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर गंगापुर में वाहन रैली व संगोष्ठी का आयोजन

Satyanarayan Sen
Reporter
CallEmail

गंगापुर, संवाददाता – सत्यनारायण सेन गुरलाँ:  अंबेडकर विचार मंच गंगापुर द्वारा भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर नगर में एक भव्य वाहन रैली का आयोजन किया गया। यह रैली शिवरती दरवाजा से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई अंबेडकर सर्किल पहुँची, जहाँ डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें अंबेडकर विचार मंच के अध्यक्ष ओम प्रकाश चंदेल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि—
“बाबा साहब ने हमें समानता, शिक्षा और अधिकारों की जो राह दिखाई है, हमें उसे अपने जीवन में उतारना चाहिए।”

संगोष्ठी में विभिन्न अतिथियों ने डॉ. अंबेडकर के जीवन, शिक्षा, संगठन, संविधान निर्माण में उनके योगदान और सामाजिक न्याय के सिद्धांतों पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

Whatsapp image 2025 04 14 at 3.03.29 pm (1)

कार्यक्रम में विधायक प्रत्याशी राजेंद्र त्रिवेदी, पालिका अध्यक्ष दिनेश तेली, धीरज चंदेल, विनोद बुलीवाल, पारसमल जीनगर, जगदीश बुलीवाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब ने जिन मूल्यों की स्थापना की, वे आज भी प्रासंगिक हैं और समाज को प्रगति की दिशा में आगे ले जाने वाले हैं।

इस मौके पर जगदीश जीनगर, पुष्पेंद्र बुलीवाल, चैनसुख जीनगर, सुखदेव जेलिया, मदन जीनगर, ईश्वर रैगर और योगेश चंदेल भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।

अंबेडकर विचार मंच का यह आयोजन नगरवासियों के लिए प्रेरणास्रोत रहा और समाज में समानता, शिक्षा और सामाजिक जागरूकता के प्रति एक सकारात्मक संदेश पहुंचाने में सफल रहा।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
21:23