तखतगढ़ में मोबाईल कैसर स्क्रीनिंग शिविर में 66 लोगो की हुई स्क्रीनिंग

सुमेरपुर । मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर के तहत बुधवार को तखतगढ़ कस्बे में मोबाइल कैसर स्कीनिंग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जोधपुर मेडिकल कॉलेज से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 66 लोगों की स्क्रीनिंग कर उपचार दिया गया ।
सीएमएचओ डॉ विकास मारवाल ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से कैंसर की पहचान व जल्द निदान के लिए प्राप्त मोबाइल कैंसर डिटेक्शन वैन जोधपुर मेडिकल कॉलेज से मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर के तहत बुधवार 19 फरवरी को तखतगढ़ कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। तखतगढ़ के सीएचसी में मोबाइल कैसर स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जोधपुर मेडिकल कॉलेज से आए विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ अनिल राजानी, डॉ इमरान खान, डॉ मनीष कच्छवाह, डॉ मोहीत शर्मा, उमर फारूख, सुशीला चौधरी, शारदा चौधरी, वर्षा नैनवानी ने शिविर में 30 वर्ष से अधिक उम्र के 66 लोगों की स्कीनिंग कर उपचार दिया गया। स्कीनिंग के दौरान गुटखा खाने वाले व्यक्तियों व महिलाओं की बीमारी से सबंधित महिलाओं की स्कीनिंग की गई। सीएमएचओ डॉ मारवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर के तहत 21 फरवरी शुक्रवार को सोजत सिटी के जिला अस्पताल में मोबाइल कैसर स्कीनिग शिविर का आयोजन किया जाएगा।
İstanbul su sızıntısı bulma Başakşehir’deki su kaçağı tespiti hizmetlerinden çok memnun kaldım. Kesinlikle tavsiye ederim. http://topstours.com/?p=52415