तेज गति से आ रहा ऑटो ने अनियंत्रित होकर पलटी मारी, छह हुए घायल तीन की स्थिति चिंताजनक

- टुंडी/धनबाद
टुंडी राजवाड़ी मुख्य मार्ग समीप साप्ताहिक बुधनी हटिया को आये दिन कुछ-न-कुछ घटनाएं होती रहती है। एक तरफ दुपहिया वाहन का प्रायः चोरी हो जाना साधारण विषय सा हो गया हैं।
साप्ताहिक बुधनी हटिया के समय टेम्पो वाहन सवारियों को अपने-अपने वाहनों में बैठाने को लेकर आपा-धापी तो करते ही हैं और अब ऊपर से टोटो वाहन के चालक तो यातायात के नियम और कानून की धज्जियां उड़ा रहें हैं। टोटो वाहन तेज गति से चलाते हुए कब कहां अचानक रोक देंगे या फिर कौन सी दिशा में मोड़ देंगे पता नही। अचानक गतिसीमा कब अत्यधिक तेज करेंगे पता नहीं। जहां- तहां खड़ा करने से यातायात भी पूरी तरह से बाधित होती हैं।
जब -जब टुंडी थाना से दो- चार पुलिस साप्ताहिक बुधनी हटिया के दिन यातायात सुव्यवस्थित करते रहते हैं तब-तब ठीक-ठाक रहता हैं, पुनः पलास के तीन पात, यातायात बाधित। इसका कारण एक और हैं की टोटो चालक अधिकांशतः 18 वर्ष से कम उम्र के होते हैं, जिस कारण इनके ड्रायविंग लायसेंस नहीं होते हैं।
इसी की एक कड़ी के रूप में मुख्य बाजार स्थित पेट्रोल पम्प से मात्र कुछ ही दूरी पर संध्या बेला एक ऑटो आपा -धापी के कारण अनियंत्रित होकर पलटी हो गया। जिसमें कई यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए टुंडी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दुबराजपुर, टुंडी ले जाया गया।
CSC टुंडी में डॉक्टर नीतीश पाण्डेय ने जांचोपरांत प्राथमिक उपचार के उपरान्त 03 को आवास भेज दिया। परन्तु आरती कुमारी (15) वर्ष, कवयित्री देवी (32) वर्ष दोनों चरकमोड़ टुंडी बराकर के समक्ष नन्ढाडीह एवं हेम्ब्रम जियाजोरी की स्थिति को चिंताजनक देखते हुए शहीद निर्मल महतो महाविद्यालय चिकित्सा अस्पताल धनबाद रेफर कर दिया गया।