थोड़ी देर में बीकानेर आएंगे पीएम मोदी, 2500 करोड़ की सौगाते देंगे
बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PRIME MINISTER OF INDIA) शनिवार को तेलंगाना और राजस्थान के दौरे पर रहेंगे। तेलंगाना में पीएम मोदी की जनसभा चल रही है, पीएम मोदी ने तेलंगाना में 6100 करोड़ की बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी|
पीएम मोदी देंगे विकास की सौगात, बीकानेर दौरे के दौरान 2500 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसमें अमृतसर से जामनगर के बीच बने ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण भी शामिल है। पीएम मोदी ने राजस्थान में प्रवेश करने से पहले एक ट्वीट केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए बताया की ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे से चार राज्यों के लोगो का जीवन आसान होगा वही विकास के कार्यो को नई गति मिलेगी|
राजस्थान के बीकानेर में आज कई परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का सौभाग्य प्राप्त होगा। इनमें अमृतसर-जामनगर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे भी शामिल है। इससे जहां 4 राज्यों के लाखों लोगों का जीवन आसान होगा, वहीं विकास को भी एक नई ऊर्जा मिलेगी। https://t.co/lVGekYppaZ
— Narendra Modi (@narendramodi) July 8, 2023
केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने बताया कि पीएम मोदी राजस्थान में 2,500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन व बीकानेर जिले के नौरंगदेसर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मेघवाल ने कहा कि रैली में बीकानेर और आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना के वारंगल जिले में लगभग 6,100 करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इस साल चुनावी राज्य तेलंगाना की पीएम मोदी की यह तीसरी यात्रा होगी। इससे पहले उन्होंने जनवरी और अप्रैल में भी तेलंगाना का दौरा किया था।
प्रधानमंत्री तेलंगाना में 500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित होने वाली रेलवे वैगन विनिर्माण इकाई, काजीपेट की आधारशिला रखेंगे। इस बीच पीएम मोदी की वारंगल में होने वाली जनसभा को लेकर तेलंगाना पुलिस ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है। वारंगल के पुलिस आयुक्त एवी रंगनाथ ने कहा, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 3500 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शनिवार को राजस्थान दौरे को लेकर शुक्रवार को केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, राजस्थान विधानसभा नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ और उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की और आयोजन स्थल का भी निरीक्षण किया।