News
दुदनी में 15फीट लंबा गांव के किनारे पर मगरमच्छ दिखने के बाद हड़कंप,बड़ी मुश्किलों से 4 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

उपखण्ड बाली क्षेत्र दुदनी गांव के तालाब से गांव की तरफ बाड़ो मे दिखाई देने पर गांव के लोंगो मे हड़कम 15फीट लंबा और करीब ढाई क्विंटल वजनी मगरमच्छ निकलने दिखाई देने से हड़कंप मच गया मगरमच्छ तालाब से बाहर निकल गई गांव की तरफ आई लोंगो पर हमला करने की कोशिश की लेकिन वह बच गया सूचना पर वन विभाग की टीम ने 4 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उसे जवाई डेम मे सुरक्षित पकड़कर छोड़ दिया ग्रामीणों ने ऐसा बाहर पहली देखा विशाल मगरमच्छ पहली बार देखा दुदनी गांव में तालाब के पास मे गांव की तरफ आ रही थी रास्ते पर हड़कंप मच गया अचानक 15 फीट लंबा और करीब 2.5 क्विंटल वजनी मगरमच्छ बाहर निकल आया गांव के लोंगो ने रास्ते की तरफ जैसे ही पानी से बाहर देखा तब अफरा-तफरी मच गई देखा मगरमच्छ ने हमला करने की कोशिश भी की,लेकिन उसने शोर मचाते हुए खुद को बचा लिया।













