द वेलिंगटन इंग्लिश एकेडमी में खेल प्रतियोगिता आयोजित
द वेलिंगटन इंग्लिश एकेडमी, सादड़ी में शनीवार को नो बैग डे सांसद खेल महाकुंभ से प्रेरित होकर खेल खेलकर मनाया गया।
विद्यालय प्रधानाचार्य निकिता रावल ने बताया कि शनिवार को नो बैग डे पर रणकपुर सूर्य मंदिर परिसर मे विभिन्न तरह के खेलो का आयोजन किया गया। बोरी रेस, 50m.100m रेस, लेमन स्पून रेस, जलेबी रेस आदि खेल आयोजित किए गए। विद्यार्थियो में इन खेलो को लेकर बड़ा ही उत्साह देखा गया।
शारीरिक शिक्षिका विजयलक्ष्मी गोस्वामी तथा सांस्कृतिक व सहशेक्षणिक गतिविधि शिक्षिका हिना और रितिका माली के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर इन खेलों में भाग लिया। अन्य शिक्षकों शक्ति सिंह, नीता गौड, विशाखा मेवाड़ा, जया कुंवर आदि के सहयोग से सभी प्रतियोगियों ने अपनी अपनी प्रतिभा दिखाई।
यह भी पढ़े डीएमबी स्कूल सादड़ी में सांसद खेलकूद प्रतियोगता में खिलाडियों ने दिखाया उत्साह
Super-Duper site! I am loving it!! Will come back again. I am bookmarking your feeds also.