नगर में विद्या आरंभ संस्कार का भव्य आयोजन, यज्ञ के साथ नन्हे बच्चों ने रखे शिक्षा के पहले कदम

विद्यालय में विद्या आरंभ संस्कार का आयोजन
यज्ञ के साथ नन्हे बच्चों ने की शिक्षा की शुरुआत
कल एवं आज विद्यालय परिसर में विद्या आरंभ संस्कार का पारंपरिक एवं धार्मिक आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर के अनेक अभिभावक एवं नागरिक अपने तीन वर्ष या उससे अधिक आयु के भाई-बहनों को लेकर विद्यालय पहुंचे और बच्चों का विधिवत विद्या आरंभ संस्कार संपन्न कराया गया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित अभिभावकों एवं बच्चों ने भाग लिया। यज्ञ के पश्चात बच्चों को शिक्षा की शुरुआत के प्रतीक स्वरूप स्लेट और चौक प्रदान की गई तथा उनसे उस पर “ॐ” लिखवाया गया। इसके बाद बच्चों को पेंसिल एवं रबर भी वितरित किए गए।
विद्यालय प्रशासन ने बताया कि विद्या आरंभ संस्कार का उद्देश्य बच्चों में प्रारंभ से ही शिक्षा के प्रति रुचि, संस्कार और अनुशासन का विकास करना है। कार्यक्रम में अभिभावकों की सहभागिता उल्लेखनीय रही और पूरे वातावरण में उत्साह एवं श्रद्धा का भाव देखने को मिला।
मनोहर लाल जी सोलंकी
प्रधानचार्य










