टुंडी न्यूज

नव कुमार श्रीजेश को राष्ट्रीय सम्मान

रामनवमी 2025 के पावन अवसर पर अनुपमा पत्रिका द्वारा सम्मानित

Whatsapp image 2025 04 07 at 10.36.43 am
सम्मान पत्र
DEEPAK KUMAR PANDEY
Correspondent Dhanbad

DEEPAK KUMAR PANDEY Correspondent - Dhanbad (Jharkhand)
WEBSITECALLEMAIL

टुंडी के डॉट संघ के अध्यक्ष नव कुमार श्रीजेश को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया।

टुंडी/धनबाद (दीपक कुमार पाण्डेय) — रामनवमी के शुभ अवसर पर “अनुपमा” यूनिक फिल प्रकाशन, मुंबई द्वारा आयोजित कविता लेखन प्रतियोगिता में देशभर के ख्यातिप्राप्त रचनाकारों ने ‘जय श्री राम’ विषय पर रचनाएँ प्रस्तुत कीं।

इसी कार्यक्रम में टुंडी के युवा कवि एवं डॉट संघ (माय भारत) के अध्यक्ष नव कुमार श्रीजेश ने भी अपनी प्रस्तुति दी। उनकी साहित्यिक प्रतिभा और लेखन कौशल को देखते हुए संस्था ने उन्हें राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा।

श्रीजेश ने इस सम्मान का श्रेय अपने प्रेरणास्रोतों को देते हुए कहा कि यह सम्मान सिर्फ उनका नहीं, संपूर्ण साहित्यकार समुदाय का है। उन्होंने आभार प्रकट किया अरूप कुमार मिश्र (वरिष्ठ साहित्यकार एवं शिक्षक), रवि कुमार मिश्रा (जिला युवा पदाधिकारी, धनबाद), एवं नवीन चन्द्र सिंह (शिक्षाविद् एवं समाजसेवी) का।

इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें शुभकामनाएँ दीं। खासकर उनके पिता मदन दत्ता (व्यवसायी), माता झरना देवी, रागिनी दी, संध्या मैम, रोहित महतो समेत शहर के कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने हर्ष जताया।

नव कुमार श्रीजेश ने “अनुपमा” संस्था और अनुपमा जी का कोटि-कोटि आभार प्रकट किया।

 

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
08:01