Breaking News

नारलाई में केन्द्रीय टीम ने अमृत सरोवर का निरीक्षण किया

देसूरी। नारलाई गांव में स्थित अमृत सरोवर दाबेला तालाब का केंद्रीय टीम ने निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। अमृत सरोवर पर किये गए कार्यो की जानकारी ली। साथ ही वृक्षारोपण किया गया। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर के सौंदर्यीकरण पर जोर देना चाहिए। साथ ही तालाब की पानी की निकासी व भराव समता के बारे में जाना। इससे पहले नारलाई सरपंच शेखर मीणा की ओर से ग्राम पंचायत कार्यालय में केंद्रीय टीम का स्वागत किया गया।

आपको बता दे कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में शुरू किए गए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत देशभर में अमृत सरोवर विकसित किये जा रहे है।अमृत सरोवरों के निकट जनोपयोगी कार्य भी कराए जा रहे हैं। एक साल पूर्व इसी तालाब पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत झंडारोहण किया गया था।

इस दौरान जल शक्ति मंत्रालय के जॉइन्ट सेक्रेटरी मनीष त्रिपाठी,सुमित्रा देवी केंद्रीय भु-जल विभाग दिल्ली,बीडीओ गुलाबसिंह गुर्जर,रमजान खां एक्सईएन नरेगा,कौशल पालीवाल एक्सईएन जल ग्रहण,सरपंच शेखर मीणा,भेरूसिंह राजपुरोहित एईएन,मजहर हुसैन एईएन,अचलसिंह ग्राम विकास अधिकारी,जेटीए मांगीलाल, एलडीसी भंवरलाल,वार्डपंच रमेश चौधरी आदि उपस्थित थे।

READ ALSO THIS ARTICAL  देसूरी: युवा कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, पोस्टर का हुआ विमोचन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button