नाले को अवरूद्ध करने पर जल भराव की समस्या पर ज्ञापन सौंपा
नाले निकासी का पानी रोकने पर घरों में घुस रहा प्रशासन की लापरवाही पानी रोकने व भरने से संक्रामक रोग फैलने की खतरा बढ़ गया है
उपखण्ड बाली क्षेत्र नाना थाने क्षेत्र के चामुंडेरी गांव की बस्ती के पास मे खेती कर रहा है न्यूज़ डीके देवासी को जानकारी में बताया की सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा ने पंचायत कोरम मौका देखा चामुंडेरी पंचायत उनके खिलाफ कारवाही करेगी एक दबंग ने नाले के निकासी पानी को मिट्टी डालकर रोक देने गंदा पानी नहीं निकल रहा है उसको रखकर गेहूं की खेती कर रहा बहुत पानी इकट्ठा कर रोका है जिससे नाले का गंदा पानी स्कूल लोगों के घरों में गंदा पानी घुस रहा है पानी रोकने व भरने से संक्रामक रोग बीमारी फैलने की खतरा बढ़ गया है चामुंडेरी ग्रामीणों ने सरपंच को शिकायती पत्र देकर नाली खुलवाने की मांग की बताया कि बस्ती का गंदा पानी नाले से होकर गांव का पानी बाहर जाता है गांव के नाले में मिट्टी डालकर उसे जाम कर दिया है नाले का गंदा पानी घरों में भर रहा है को मामले की जांच कर पानी निकासी के निर्देश दिए हैैं।
Awsome website! I am loving it!! Will come back again. I am bookmarking your feeds also