प्रताप सिंह बारहठ की 132वीं जयंती पर किया नमन

- शाहपुरा
वीर भूमि शाहपुरा के महान क्रांतिकारी अमर शहीद कुंवर प्रताप सिंह बारहठ की 132 वीं जयंती एवं 107वीं पुण्यतिथि पर अमर शहीद कुवंर प्रताप सिंह बारहठ सेवा संस्थान के सचिव कैलाश सिंह जाड़ावत, कार्यालय प्रमुख परमेश्वर प्रसाद कुमावत, रामप्रसाद सेन, बसंत कुमार वैष्णव, हर्षित जाड़ावत, श्याम गुर्जर मालवा, भरत कुमावत ने त्रिमूर्ति बारहठ स्मारक पर माल्यार्पण कर शहीदों को नमन किया । इस अवसर पर बालिका विद्यालय में मां माणिक कंवर की मूर्ति पर भी माल्यार्पण किया गया ।
प्रताप सिंह बारहठ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अमर शहीद कुंवर प्रताप सिंह की मूर्ति पर स्थानीय महाविद्यालय के प्राचार्य पुष्कर राज मीणा, दिग्विजय सिंह मीणा, सोहन सिंह राणावत, संस्थान के कार्यकर्ताओं, विद्यार्थियों ने माल्यार्पण कर प्रताप सिंह अमर रहे का उद्घोष किया । बारहठ परिवार पर आयोजित ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर रहे भरत कुमावत को स्मृति चिन्ह व नगद राशि भेंट कर सम्मानित किया । इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे ।
I am not rattling great with English but I come up this rattling easygoing to read .