News

राजस्थान प्रेस क्लब की बैठक में पर्यावरण को लेकर चिंतन

असंतुलित पर्यावरण जीवों के लिए खतरा :अमित तिवारी

जेठमल राठौड़
रिपोर्टर

जेठमल राठौड़, रिपोर्टर - मुंबई / बाली 
emailcallwebsite

भाईंदर।  पर्यावरण का जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है, इसे बचाना हम सबकी नैतिक जिम्मेवारी है। आजकल वातावरण बहुत प्रदूषित हो गया है जिसके चलते भीषण गर्मी, दूषित हवा, प्रदूषण व बीमारियां फैल रही हैं। इसलिए वातावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए सभी को योगदान देना चाहिए। इस बात का भाईंदर पूर्व में हुई राजस्थान प्रेस क्लब की बैठक में चिंतन किया गया !

क्लब के अध्यक्ष कन्हैयालाल खंडेलवाल तथा पूर्व अध्यक्ष नीरज दवे के मार्गदर्शन में हुई बैठक के दौरान अथिति विशेष वरिष्ठ पत्रकार अमित तिवारी ने कहा कि हम पौधे रोपित करने की बजाय वृक्ष कटाव की तरफ बढ़ रहे हैं जो कि भविष्य के लिए घातक है इसी के चलते पर्यावरण असंतुलित हो रहा है। तापमान में तेजी से बदलाव का असर सिर्फ इंसानों पर ही नहीं पृथ्वी पर रह रहे सभी जीवों के लिए बड़ा खतरा बन गया है। यही वजह है कि कई जीव-जन्तू विलुप्त हो रहे हैं।

साथ ही लोग भी सांस से जुड़े कई तरह के रोगों से कई बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं ! इस अवसर पर उदयमान पत्रकारों को लेकर प्रेस क्लब की सदस्यता बढ़ाने, सहित अनेक विषयों पर चर्चा हुई इस अवसर पर संस्था उपाध्यक्ष ज्योति मुनोट की सासू मां तथा प्रेस क्लब के चाटर्ड अकाउंटेंट हीराचंद बाफना के निधन पर शोक श्रंद्धाजलि भी दी है ! बैठक में अध्यक्ष कन्हैयालाल खंडेलवाल,कार्यकारी अध्यक्ष कुमार महादेव व्यास, सचिव व्यासकुमार,दिनेश्वर माली,हरीश राजावत, राहुल पारिख, उपस्थित रहे !

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
19:45