Short News
नुतन गृह प्रवेश हर्षोल्लास के साथ संपन्न
मुंबई बाली। सेवाड़ी में भरत चुन्नीलाल छाजेड़ के नव निर्माण गृह प्रवेश के मुहूर्त के शुभ अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद गोपाल शेट्टी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में अतिथि नरेन्द्र परमार, विक्रमसिंह राणावत, लालाराम जनवा रहे। गोपाल शेट्टी एवं नरेन्द्र परमार ने फिता काटकर मकान का मुहूर्त किया।
शेट्टी ने जैन समाज का आभार व्यक्त करते हुए छाजेड़ परिवार की अनुमोदना की। समाज के अध्यक्ष बाबूलाल राठौड़, उत्तम जैन, सोहनजैन, प्रवीण कितावत, निर्मल कितावत, मदन कितावत, सतीश कितावत, उत्तम कितावत नरेन्द्र राठौड़, दिनेश सुराना एवं सैकड़ों की तादात में जैन समाज के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भरत छाजेड़ का जन्म दिवस सर्व समाज की उपस्तिथि में मनाया गया।